भारत के सामने घरेलू, वैश्विक जरूरतों के लिए इस्पात बनाने का बड़ा अवसर: टी वी नरेंद्रन |

भारत के सामने घरेलू, वैश्विक जरूरतों के लिए इस्पात बनाने का बड़ा अवसर: टी वी नरेंद्रन

भारत के सामने घरेलू, वैश्विक जरूरतों के लिए इस्पात बनाने का बड़ा अवसर: टी वी नरेंद्रन

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:54 PM IST, Published Date : November 27, 2022/3:52 pm IST

नयी दिल्ली, 27 नवंबर (भाषा) टाटा स्टील के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) टी वी नरेंद्रन ने इस्पात पर निर्यात शुल्क हटाने के सरकार के कदम का स्वागत किया है। उन्होंने कहा कि भारत के पास घरेलू खपत के साथ ही वैश्विक जरूरतों को पूरा करने का एक बड़ा अवसर है।

नरेंद्रन ने कहा, ‘‘महंगाई की स्थिति से निपटने के लिए सरकार द्वारा इस्पात उत्पादों और लौह अयस्क पर निर्यात शुल्क वापस लेने के फैसले का हम स्वागत करते हैं।’’

उन्होंने कहा कि भारत लौह अयस्क से समृद्ध है और इस वजह से देश के पास घरेलू और वैश्विक जरूरतों के लिए इस्पात बनाने का एक बड़ा अवसर है।

नरेंद्रन ने कहा कि चीन, जापान और दक्षिण कोरिया सालाना लगभग 15 करोड़ टन इस्पात का निर्यात करते हैं। इसके लिए बड़ी मात्रा में लौह अयस्क का आयात किया जाता है।

भाषा पाण्डेय अजय

अजय

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)