भारत ने स्वाजीलैंड को 10.82 करोड़ डॉलर का सस्ता कर्ज उपलब्ध कराया

भारत ने स्वाजीलैंड को 10.82 करोड़ डॉलर का सस्ता कर्ज उपलब्ध कराया

  •  
  • Publish Date - June 15, 2021 / 10:41 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:58 PM IST

नयी दिल्ली, 15 जून (भाषा) सरकार ने एस्वातिनी (स्वाजीलैंड) को 10.82 करोड़ डॉलर का सस्ता कर्ज उपलब्ध कराया है। एक्जिम बैंक ने मंगलवार को यह जानकारी देते कहा कि स्वाजीलैंड को यह ऋण नए संसद भवन के निर्माण के लिए दिया गया है।

एक्जिम बैंक ने बयान में कहा कि इस ऋण सुविधा पर हस्ताक्षर के साथ अब तक एक्जिम बैंक अफ्रीका, एशिया, लातिनी अमेरिका और सीआईसी के 62 देशों के साथ 26.84 अरब डॉलर के 272 ऋण के करार कर चुका है।

इस ऋण करार पर एक्जिम बैंक महाप्रबंधक निर्मित वेद तथा एस्वातिनी के वित्त मंत्री नील एच रिजकेन्बर्ग ने हस्ताक्षर किए।

भाषा अजय अजय मनोहर

मनोहर