भारत, संयुक्त अरब अमीरात द्विपक्षीय व्यापार समझौते में प्रगति की समीक्षा करेंगे

भारत, संयुक्त अरब अमीरात द्विपक्षीय व्यापार समझौते में प्रगति की समीक्षा करेंगे

  •  
  • Publish Date - September 17, 2025 / 07:13 PM IST,
    Updated On - September 17, 2025 / 07:13 PM IST

नयी दिल्ली, 17 सितंबर (भाषा) वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल की दो दिवसीय संयुक्त अरब अमीरात की यात्रा के दौरान दोनों देश द्विपक्षीय व्यापार समझौते, दोहरे कराधान संधि और केंद्रीय बैंक मामलों की प्रगति की समीक्षा करेंगे। एक आधिकारिक बयान में बुधवार को यह जानकारी दी गई।

गोयल 18 से 19 सितंबर तक संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) की यात्रा करेंगे, जहां वह अबू धाबी निवेश प्राधिकरण (एडीआईए) के प्रबंध निदेशक शेख हमीद बिन जायद अल नाहयान के साथ मिलकर भारत-यूएई उच्च स्तरीय निवेश कार्यबल (एचएलजेटीएफआई) की 13वीं बैठक की सह-अध्यक्षता करेंगे।

वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय ने कहा, ‘बैठक में भारत-यूएई व्यापक आर्थिक भागीदारी समझौते (सीईपीए), दोहरे कराधान संधि और यूएई-भारत केंद्रीय बैंक मामलों पर प्रगति की समीक्षा की जाएगी।’

बयान में कहा गया है कि दोनों पक्ष समुद्री और अंतरिक्ष सहित प्रमुख क्षेत्रों में निवेश के अवसर भी तलाशेंगे, जिनमें विकास की काफी संभावनाएं हैं।

यात्रा के दौरान गोयल यूएई के विदेश व्यापार मंत्री थानी बिन अहमद अल जायौदी के साथ यूएई-इंडिया बिजनेस काउंसिल (यूआईबीसी) गोलमेज सम्मेलन की सह-अध्यक्षता भी करेंगे और प्रमुख भारतीय तथा यूएई कंपनियों के मुख्य कार्यपालक अधिकारियों (सीईओ) के साथ बातचीत करेंगे।

वह प्राथमिकता वाले क्षेत्रों में व्यापार, निवेश और सहयोग को मजबूत करने पर केंद्रित द्विपक्षीय बैठकें भी करेंगे।

भाषा योगेश रमण

रमण