नयी दिल्ली, तीन दिसंबर (भाषा) बिजली खरीद-बिक्री बाजार इंडियन एनर्जी एक्सचेंज (आईईएक्स) का नवंबर में कारोबार 1,140.9 करोड़ यूनिट रहा जो सालाना आधार पर 17.7 प्रतिशत की वृद्धि है।
आईईएक्स ने बुधवार को बयान में कहा कि माह के दौरान कुल 4.74 लाख नवीकरणीय ऊर्जा प्रमाणपत्रों का कारोबार हुआ।
बयान के अनुसार, जलविद्युत, पवन और सौर ऊर्जा उत्पादन में वृद्धि के परिणामस्वरूप आईईएक्स मंच पर आपूर्ति बढ़ी है। इससे ‘डे-अहेड मार्केट’ यानी अगले दिन की आपूर्ति और ‘रियल टाइम मार्केट’ कीमतों में गिरावट आई है।
नवंबर के दौरान ‘डे अहेड मार्केट’ में बाजार समाशोधन मूल्य 3.07 रुपये प्रति यूनिट रहा, जो पिछले वर्ष की तुलना में 6.9 प्रतिशत कम है। वहीं वास्तविक समय में आपूर्ति (आरटीएम) के मामले में मूल्य 3.14 रुपये प्रति यूनिट रहा, जो पिछले वर्ष की तुलना में 9.2 प्रतिशत कम है।
भाषा रमण अजय
अजय