(वरुण झा)
दावोस, 19 जनवरी (भाषा) विश्व आर्थिक मंच (डब्ल्यूईएफ) के मौके पर तीन भारतीय उद्यमियों ने यहां अगली पीढ़ी के एकीकृत स्वच्छ ऊर्जा मंच ‘एलएनके एनर्जी’ की सोमवार को शुरुआत की। इसमें अगले पांच वर्ष में 10,000 करोड़ रुपये का शुरुआती निवेश किया जाएगा।
आयोजकों ने विश्व आर्थिक मंच (डब्ल्यूईएफ) की वार्षिक बैठक 2026 के मौके पर इसकी शुरुआत करते हुए बताया कि यह परियोजना महाराष्ट्र में एक एकीकृत इन्गॉट एवं वेफर संयंत्र के साथ छह गीगावाट सौर सेल एवं मॉड्यूल के साथ परिचालन शुरू करेगी।
एलएनके एनर्जी के कार्यक्षेत्रों में उन्नत विनिर्माण, हरित ईंधन और नवीकरणीय ऊर्जा उत्पादन शामिल होंगे।
कंपनी ने बताया कि उसकी पहली परियोजना महाराष्ट्र के छत्रपति संभाजी नगर में 60 एकड़ क्षेत्र में फैली होगी। इसमें उन्नत प्रौद्योगिकी एवं वैश्विक सर्वोत्तम प्रथाओं का उपयोग करते हुए उच्च दक्षता वाले सौर सेल तथा मॉड्यूल का विनिर्माण किया जाएगा।
इसने परियोजना स्थापित करने के लिए महाराष्ट्र सरकार के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किए गए हैं।
भारत में कोका-कोला के सबसे बड़े ‘बॉटलर’ एसएलएमजी बेवरेजेज के संयुक्त प्रबंध निदेशक परितोष लधानी, आरएनर्जी डायनेमिक्स (आरईडी) के सह-संस्थापक, चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक तथा सनसोर्स एनर्जी के सह-संस्थापक एवं पूर्व प्रबंध निदेशक कुशाग्र नंदन और जैव ऊर्जा उद्यमी एवं एलएनके एनर्जी के आरईडी के सह-संस्थापक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) वरुण कराड इसके सह-संस्थापक हैं।
सह-संस्थापक लधानी ने कहा, ‘‘ दशकों से बड़े एवं जटिल विनिर्माण एवं आपूर्ति श्रृंखला व्यवसायों का निर्माण करने के बाद…हमारा मानना है कि पैमाने, गुणवत्ता तथा निष्पादन अनुशासन पर कोई समझौता नहीं किया जा सकता है।’’
उन्होंने कहा, ‘‘ एलएनके एनर्जी स्वच्छ ऊर्जा विनिर्माण में भी वही संस्थागत सोच लेकर आती है और वैश्विक मानकों के प्रति प्रतिबद्ध है।’’
सह-संस्थापक नंदन ने कहा, ‘‘ ऐसे समय में जब ऊर्जा सुरक्षा, औद्योगिक आत्मनिर्भरता और कार्बन उत्सर्जन में कमी राष्ट्रीय प्राथमिकताएं बन रही हैं, एलएनके एनर्जी को अल्पकालिक अवसर के बजाय दीर्घकालिक संस्था के रूप में परिकल्पित किया गया है। हम दीर्घकालिक मूल्य सृजन के लिए व्यापकता, प्रौद्योगिकी दक्षता और पूंजी अनुशासन को संयोजित करने की योजना बना रहे हैं।’’
अन्य सह-संस्थापक कराड ने कहा कि ऊर्जा का भविष्य एकीकरण में निहित है जहां विनिर्माण, हरित ईंधन एवं नवीकरणीय ऊर्जा एक साथ काम करें।
उन्होंने कहा, ‘‘ एलएनके एनर्जी को ठीक इसी समन्वय को ध्यान में रखते हुए संरचित किया गया है, ताकि उन्नत प्रौद्योगिकियों का उपयोग करके उद्योग एवं अर्थव्यवस्था के लिए विश्वसनीय, विस्तार योग्य तथा टिकाऊ ऊर्जा समाधान प्रदान किए जा सकें।’’
भाषा निहारिका मनीषा
मनीषा