इंडियन ऑयल ने दरभंगा में खोला 120वां विमान ईंधन स्टेशन

इंडियन ऑयल ने दरभंगा में खोला 120वां विमान ईंधन स्टेशन

  •  
  • Publish Date - November 9, 2020 / 02:32 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:41 PM IST

नयी दिल्ली, नौ नवंबर (भाषा) सार्वजनिक क्षेत्र की इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन ने बिहार के दरभंगा में अपना 120वां विमान ईंधन स्टेशन शुरू किया।

कंपनी ने सोमवार को एक बयान में कहा, ‘‘इस ईंधन स्टेशन का उद्धाटन स्पाइसजेट के दिल्ली जाने वाले एक विमान में भरकर किया। इसी के साथ इस हवाईअड्डे से उड़ानों का परिचालन भी शुरू किया।’’

इंडियन ऑयल की देश के ईंधन बाजार में 40 प्रतिशत हिस्सेदारी है। क्षेत्रीय हवाई संपर्क (उड़ान) योजना के तहत विकसित किए गए इस हवाईअड्डे पर ईंधन भरने की सुविधा विकसित करने के लिए कंपनी का चयन नागर विमानन मंत्रालय ने 2018 में किया था।

हवाईअड्डे को चालू करने के लिए कंपनी ने यहां ट्रक से ईंधन उपलब्ध कराने की सुविधा शुरू की है। कंपनी ने कहा कि स्थायी सुविधा 2020 के अंत तक शुरू हो जाएगी।

भाषा शरद मनोहर

मनोहर