इंडियन ओवरसीज बैंक ने स्टार्टअप के लिए अलग से शाखा स्थापित की

इंडियन ओवरसीज बैंक ने स्टार्टअप के लिए अलग से शाखा स्थापित की

  •  
  • Publish Date - June 6, 2024 / 09:45 PM IST,
    Updated On - June 6, 2024 / 09:45 PM IST

चेन्नई, 6 जून (भाषा) सार्वजनिक क्षेत्र के इंडियन ओवरसीज बैंक ने शहर में स्टार्टअप और उभरते उद्यमियों के लिए अलग से एक शाखा खोली है।

बृहस्पतिवार को शीर्ष अधिकारियों ने शाखा का उद्घाटन किया। यह शाखा वित्तीय उत्पादों और सेवाओं की एक श्रृंखला प्रदान करेगी। इंडियन ओवरसीज बैंक ने देश भर में पांच और स्टार्टअप शाखाएं खोलने की योजना बनाई है।

स्टार्टअप शाखा के उद्घाटन के अवसर पर बैंक ने स्टार्टअप के वित्त पोषण के लिए ‘आईओबी स्टार्टअप चालू खाता’ और क्रेडिट योजना ‘आईओबी प्रगति’ शुरू की।

बैंक के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी अजय कुमार श्रीवास्तव ने कहा, ‘‘स्टार्टअप हमारी अर्थव्यवस्था में नवोन्मेष और रोजगार सृजन की आधारशिला है। अलग से इस शाखा की स्थापना करके, आईओबी का उद्देश्य वित्तीय बाधाओं को दूर करना और उद्यमियों को उनके सपने को साकार करने में मदद करना है।’’

स्टार्टअप विशेष शाखा ने मान्यता प्राप्त स्टार्टअप तक पहुंचने और उनके उपक्रमों के वित्तीय पहलुओं को लेकर सहायता करने के लिए चेन्नई के कई प्रमुख संस्थानों के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं।

भाषा राजेश राजेश रमण

रमण