Share Market Update / Image Source: Symbolic
नई दिल्ली: Stock Market Update: सोमवार को शेयर मार्केट में आई जबरदस्त गिरावट के बाद एशियाई बाजार में स्थिरता के संकेत मिले थे। वहीं अब भारतीय शेयर बाजार मंगलवार को तेजी के साथ खुला है। बीएसई सेंसेक्स 1,209.51 अंक या 1.65 प्रतिशत बढ़कर 74,347.41 पर खुला। एनएसई का निफ्टी-50 भी जोरदार मजबूती के साथ 386.30 अंक या 1.74 प्रतिशत की बढ़त के साथ 22,547.90 पर खुला है।
Stock Market Update: आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, सोमवार 7 अप्रैल से पहले पिछले ट्रेडिंग सेशन में घरेलू शेयर बाजार 4 जून, 2024 के बाद सबसे बड़ी गिरावट लेकर बंद हुआ। तीस शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) 2226.79 अंक या 2.95% की बड़ी गिरावट लेकर 73,137.90 पर बंद हुआ। इसी तरह एनएसई का निफ्टी-50 (Nifty-50) भी सोमवार को 742.85 अंक या 3.24% गिरकर 22,161.60 पर क्लोज हुआ।
वहीं, सोमवार को अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रम्प ने चीन पर दबाव बढ़ाते हुए ड्रैगन देश से रेसिप्रोकल टैरिफ वापस लेने के लिए कहा है। ताजा रिपोर्ट्स के अनुसार, चीन ट्रम्प की रणनीति के खिलाफ दृढ़ता से खड़ा रहने की योजना बना रहा है।