MD Drugs Factory Case Latest Updates || Image- IBC24 News file
MD Drugs Factory Case Latest Updates: भोपाल: राजधानी में सामने आए एमडी ड्रग्स फैक्ट्री मामले में जांच एजेंसियों ने 1814 करोड़ रुपये के ड्रग्स केस की चार्जशीट दाखिल की है। 58 पन्नों की इस चार्जशीट में कई चौंकाने वाले तथ्य सामने आए हैं।
जांच में खुलासा हुआ है कि ड्रग्स की बड़ी खेप भोपाल से ट्रक में भरकर मंदसौर भेजी जाती थी। ड्रग्स को एक-एक किलो की बोरियों में पैक किया जाता था। बताया गया है कि इस पूरी सप्लाई चेन को खुद मास्टरमाइंड शोएब लाला संचालित करता था। वह न केवल ड्रग्स का निर्माण करता था बल्कि खुद ही उसकी सप्लाई भी करता था।
MD Drugs Factory Case Latest Updates: चार्जशीट में बताया गया है कि 1 किलो एमडी ड्रग्स की कीमत लगभग 7 से 8 लाख रुपये तक होती है। इतनी बड़ी मात्रा में ड्रग्स की सप्लाई से इसके नेटवर्क की गंभीरता और इसके पीछे काम कर रहे संगठित गिरोह का अंदाजा लगाया जा सकता है।
हालांकि, मामले का मुख्य आरोपी शोएब लाला और उसके दो अन्य साथी अब भी फरार हैं। पुलिस और एनसीबी समेत अन्य एजेंसियां उनकी तलाश में लगातार छापेमारी कर रही हैं। ड्रग्स की इतनी बड़ी फैक्ट्री और सप्लाई नेटवर्क का खुलासा होने के बाद मध्य प्रदेश में हड़कंप मच गया है।