MD Drugs Factory Case: एमडी ड्रग्स फैक्ट्री मामले में चार्जशीट दाखिल.. पुलिस ने किये कई हैरान करने वाले खुलासे, इस तरह होता था पूरा कारोबार

मामले का मुख्य आरोपी शोएब लाला और उसके दो अन्य साथी अब भी फरार हैं। पुलिस और एनसीबी समेत अन्य एजेंसियां उनकी तलाश में लगातार छापेमारी कर रही हैं।

  •  
  • Publish Date - April 8, 2025 / 10:03 AM IST,
    Updated On - April 8, 2025 / 10:03 AM IST

MD Drugs Factory Case Latest Updates || Image- IBC24 News file

HIGHLIGHTS
  • भोपाल से मंदसौर तक ट्रक में होती थी सप्लाई।
  • मास्टरमाइंड शोएब लाला अभी भी पुलिस की पकड़ से दूर।
  • 1814 करोड़ की ड्रग्स चार्जशीट ने सबको चौंकाया।

MD Drugs Factory Case Latest Updates: भोपाल: राजधानी में सामने आए एमडी ड्रग्स फैक्ट्री मामले में जांच एजेंसियों ने 1814 करोड़ रुपये के ड्रग्स केस की चार्जशीट दाखिल की है। 58 पन्नों की इस चार्जशीट में कई चौंकाने वाले तथ्य सामने आए हैं।

Read More:  LPG Price in Raipur: आज से लागू होगी LPG की बढ़ी कीमतें.. 50 रुपये के इजाफे के साथ मिलेगा घरेलू सिलेंडर, जानें रायपुर में क्या होंगे दाम

जांच में खुलासा हुआ है कि ड्रग्स की बड़ी खेप भोपाल से ट्रक में भरकर मंदसौर भेजी जाती थी। ड्रग्स को एक-एक किलो की बोरियों में पैक किया जाता था। बताया गया है कि इस पूरी सप्लाई चेन को खुद मास्टरमाइंड शोएब लाला संचालित करता था। वह न केवल ड्रग्स का निर्माण करता था बल्कि खुद ही उसकी सप्लाई भी करता था।

MD Drugs Factory Case Latest Updates: चार्जशीट में बताया गया है कि 1 किलो एमडी ड्रग्स की कीमत लगभग 7 से 8 लाख रुपये तक होती है। इतनी बड़ी मात्रा में ड्रग्स की सप्लाई से इसके नेटवर्क की गंभीरता और इसके पीछे काम कर रहे संगठित गिरोह का अंदाजा लगाया जा सकता है।

Read Also: Chhattisgarh Political News: दो कांग्रेसी पार्षदों ने बदला खेमा.. भाजपा में हुए शामिल, खनिज विकास निगम के अध्यक्ष सौरभ सिंह ने ओढ़ाया भगवा गमछा

हालांकि, मामले का मुख्य आरोपी शोएब लाला और उसके दो अन्य साथी अब भी फरार हैं। पुलिस और एनसीबी समेत अन्य एजेंसियां उनकी तलाश में लगातार छापेमारी कर रही हैं। ड्रग्स की इतनी बड़ी फैक्ट्री और सप्लाई नेटवर्क का खुलासा होने के बाद मध्य प्रदेश में हड़कंप मच गया है।

1. एमडी ड्रग्स फैक्ट्री मामला क्या है?

भोपाल में चल रही एक अवैध फैक्ट्री में बड़े पैमाने पर एमडी ड्रग्स का निर्माण और वितरण किया जा रहा था, जिसकी कीमत लगभग 1814 करोड़ रुपये आंकी गई है।

2. इस मामले में मुख्य आरोपी कौन है?

मुख्य आरोपी शोएब लाला है, जो न केवल ड्रग्स बनाता था बल्कि उसकी सप्लाई भी खुद ही करता था।

3. ड्रग्स की सप्लाई किस तरीके से की जाती थी?

ड्रग्स को एक-एक किलो की बोरियों में पैक कर ट्रकों से भोपाल से मंदसौर भेजा जाता था।