बीते साल भारत का कच्चे इस्पात का उत्पादन बढ़कर 12.4 करोड़ टन के पार

बीते साल भारत का कच्चे इस्पात का उत्पादन बढ़कर 12.4 करोड़ टन के पार

  •  
  • Publish Date - February 5, 2023 / 04:43 PM IST,
    Updated On - February 5, 2023 / 04:43 PM IST

नयी दिल्ली, पांच फरवरी (भाषा) भारत में कच्चे इस्पात का उत्पादन 2022 में 5.80 प्रतिशत बढ़कर 12.44 करोड़ टन हो गया। बाजार शोध फर्म स्टीलमिंट ने यह जानकारी दी।

देश में 2021 में 11.76 करोड़ टन कच्चे इस्पात का उत्पादन हुआ था।

स्टीलमिंट की ताजा रिपोर्ट में कहा गया कि तैयार इस्पात का उत्पादन एक साल पहल के 10.45 करोड़ टन से बढ़कर 11 करोड़ टन हो गया।

तैयार इस्पात की खपत 2022 में आठ प्रतिशत बढ़कर 10.64 करोड़ टन हो गई, जो 2021 में 9.83 करोड़ टन थी।

स्टीलमिंट ने कहा कि उत्पादन और खपत बढ़ने में मुख्य योगदान सरकार के बुनियादी ढांचा क्षेत्र पर लगातार ध्यान देने का रहा।

भाषा पाण्डेय अजय

अजय