भारत में भर्ती गतिविधियां दिसंबर में 15 प्रतिशत बढ़ीं, एआई का दबदबाः रिपोर्ट
भारत में भर्ती गतिविधियां दिसंबर में 15 प्रतिशत बढ़ीं, एआई का दबदबाः रिपोर्ट
मुंबई, 13 जनवरी (भाषा) दिसंबर महीने में देश के भीतर भर्ती गतिविधियां सालाना आधार पर 15 प्रतिशत और मासिक आधार पर पांच प्रतिशत बढ़ीं जो रोजगार बाजार के संतुलित विस्तार का रुख करने का संकेत देता है। मंगलवार को एक रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई।
ऑनलाइन भर्ती पोर्टल फाउंडइट की तरफ से जारी ‘इनसाइट्स ट्रैकर रिपोर्ट’ के मुताबिक, वर्ष 2025 के दौरान कृत्रिम मेधा (एआई) भर्ती का सबसे बड़ा पहलू बनकर उभरा है। इस दौरान एआई से जुड़े 2.90 लाख से अधिक पदों के लिए विज्ञापन जारी किए गए।
रिपोर्ट में अनुमान जताया गया है कि वर्ष 2026 में एआई से जुड़ी भर्तियों में सालाना आधार पर 32 प्रतिशत की वृद्धि हो सकती है और यह संख्या लगभग 3.8 लाख तक पहुंच सकती है।
फाउंडइट के मुख्य उत्पाद एवं प्रौद्योगिकी अधिकारी तरुण शर्मा ने कहा, ‘वर्ष 2025 भर्ती में विस्तार के साथ अनुशासन का भी साल रहा। एआई अब प्रयोग के स्तर से आगे निकलकर कार्यबल योजना का एक अहम हिस्सा बन चुका है।’
अगर क्षेत्रवार आंकड़ों का जिक्र करें तो आईटी-सॉफ्टवेयर एवं आईटी सेवाओं का एआई नौकरियों में 37 प्रतिशत हिस्सा रहा। वहीं बैंकिंग, वित्तीय सेवाएं और बीमा (बीएफएसआई) क्षेत्र का हिस्सा 15.8 प्रतिशत और विनिर्माण का छह प्रतिशत रहा।
बीएफएसआई क्षेत्र में भर्तियों में सालाना आधार पर 41 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई। इसके अलावा स्वास्थ्य एवं औषधि (38 प्रतिशत), खुदरा (31 प्रतिशत), लॉजिस्टिक (30 प्रतिशत) और दूरसंचार (29 प्रतिशत) क्षेत्रों में भी मजबूत बढ़त देखी गई।
भौगोलिक रूप से बेंगलुरु 26 प्रतिशत हिस्सेदारी के साथ एआई नौकरियों का सबसे बड़ा केंद्र बना रहा। हैदराबाद ने 35 प्रतिशत वृद्धि के साथ शीर्ष शहरों में सबसे तेज बढ़त दर्ज की, जबकि जयपुर, इंदौर और मैसूरु दूसरी श्रेणी के शहरों में अग्रणी रहे।
भाषा प्रेम
प्रेम रमण
रमण

Facebook


