Dantewada BJP President: भाजपा जिलाध्यक्ष पर व्यापारी ने लगाए मारपीट के आरोप, थाने में दर्ज कराई शिकायत
FIR Against Dantewada BJP President: पीड़ित व्यापारी का कहना है कि उसने अपने रेस्टोरेंट के बकाया किराए की मांग की थी, इसी बात को लेकर संतोष गुप्ता ने उसके साथ मारपीट की।
- रेस्टोरेंट के बकाया किराए की मांग पर विवाद
- पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की
- संतोष गुप्ता ने सभी आरोपों को निराधार बताया
दंतेवाड़ा: दंतेवाड़ा के भाजपा जिलाध्यक्ष संतोष गुप्ता पर एक स्थानीय व्यापारी ने मारपीट करने का गंभीर आरोप लगाया है।( FIR Against Dantewada BJP President) पीड़ित व्यापारी का कहना है कि उसने अपने रेस्टोरेंट के बकाया किराए की मांग की थी, इसी बात को लेकर संतोष गुप्ता ने उसके साथ मारपीट की। वहीं भाजपा जिलाध्यक्ष संतोष गुप्ता ने सभी आरोपों को निराधार बताया है।
मामले की शिकायत गीदम थाने में दर्ज कराई
व्यापारी के अनुसार मंगलवार की सुबह वे संतोष से किराए की मांग करने उसके घर गए थे, जहां उनके साथ मारपीट की गई।( FIR Against Dantewada BJP President) आरोप है कि बातचीत के दौरान विवाद बढ़ गया और उसके साथ हाथापाई की गई। पीड़ित ने मामले की शिकायत गीदम थाने में दर्ज कराई है। शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पीड़ित की पहचान चांडकमल सोनी के रूप में हुई है, जो गीदम के पुराने बस स्टैंड के सामने एक लॉज का संचालन करते हैं। जानकारी के मुताबिक उसी लॉज परिसर में भाजपा जिलाध्यक्ष संतोष गुप्ता द्वारा एक रेस्टोरेंट का संचालन किया जा रहा है। आरोप है कि जिलाध्यक्ष बनने के बाद संतोष गुप्ता ने मासिक किराया देना बंद कर दिया और सत्ता का दबाव बनाकर भुगतान से बचते रहे।

कई बार किराया मांगने पर उन्हें धमकाया गया
पीड़ित चांडकमल सोनी ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि रेस्टोरेंट का मासिक किराया 40 हजार रुपये तय है। कई बार किराया मांगने पर उन्हें धमकाया गया और कहा गया कि “सत्ता हमारी है, तुम हमारा कुछ नहीं बिगाड़ सकते।” पीड़ित के अनुसार मंगलवार को किराए के मुद्दे पर बातचीत के लिए संतोष गुप्ता ने उन्हें अपने घर बुलाया, जहां उनके साथ गाली-गलौच और मारपीट की गई। चांडकमल ने बताया कि वह हार्ट पेशेंट हैं और किसी तरह जान बचाकर वहां से निकल पाए। उन्होंने आशंका जताई है कि भविष्य में उनके या उनके परिवार के साथ कुछ भी हो सकता है। घटना के बाद पीड़ित ने गीदम थाने में आवेदन देकर मामले में एफआईआर दर्ज करने की मांग की। वहीं, इस घटना से नाराज लोगों ने थाने पहुंचकर प्रदर्शन भी किया।
आरोप पूरी तरह से झूठे : संतोष गुप्ता
वहीं भाजपा जिलाध्यक्ष संतोष गुप्ता ने सभी आरोपों को निराधार बताया है। उन्होंने कहा कि उनके खिलाफ लगाए गए आरोप पूरी तरह से झूठे हैं। (FIR Against Dantewada BJP President) जिस व्यापारी द्वारा मुझ पर आरोप लगाया जा रहा है, इनके रेस्टोरेंट के पीछे कुछ सरकारी ज़मीन है, जिसे वे लाभ करना चाहते है, लेकिन मैं इसका विरोध कर रहा हूँ इस वजह से व्यापारी ने मुझ पर आरोप लगाए हैं ।

ये भी पढ़ें:
- Jamboree Dispute: हाईकोर्ट ने मंजूर की सांसद बृजमोहन अग्रवाल की याचिका, जंबूरी विवाद को लेकर राज्य सरकार से मांगा जवाब, जानें पूरा मामला
- Bihar Cabinet Decision: नदी जल बंटवारे के विवाद को सुलझाने के लिए दोनों राज्यों के बीच बनी सहमति को मंजूरी, 43 अहम प्रस्तावों को मिली स्वीकृति
- BHP Leader Arrested: महिला को घर ले जाकर जबरन शारीरिक संबंध बनाता था विहिप का नेता, बिलासपुर पुलिस ने किया गिरफ्तार
- Sambhal Violence Update: ASP अनुज चौधरी समेत 12 पुलिसकर्मियों पर FIR के आदेश, संभल हिंसा में युवक को गोली लगने का मामला
- Kill Switch Starlink: ईरान में सैटेलाइट इंटरनेट सर्विस Starlink बंद, जानें एक क्लिक में कैसे लगाई रोक

Facebook


