Deoria News: नशे में पोकलेन चालक ने ढाया कहर, कई वाहनों को कुचला, चारो तरफ मची अफरा-तफरी

Deoria News: पोकलेन बुलडोजर तेज रफ्तार में अनियंत्रित होकर आगे बढ़ता चला जा रहा था और रास्ते में जो भी वाहन सामने आया, उसे कुचलता गया। कई मोटर साइकिलें पूरी तरह चकनाचूर हो गईं, वहीं कुछ चारपहिया वाहन भी पूरी तरह नष्ट हो गए।

Deoria News: नशे में पोकलेन चालक ने ढाया कहर, कई वाहनों को कुचला, चारो तरफ मची अफरा-तफरी

Deoria News, image source: ibc24

Modified Date: January 14, 2026 / 12:04 am IST
Published Date: January 13, 2026 11:50 pm IST
HIGHLIGHTS
  • बड़ी मशक्कत के बाद काबू में पोकलेन चालक
  • मशीन को भी कब्जे में ले लिया
  • दोपहिया और चारपहिया वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त

रिपोर्ट-अमित राज पाल, देवरिया

Deoria news: देवरिया जनपद के सदर कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत हनुमान मंदिर के पास उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब एक पोकलेन बुलडोजर ने अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े और चल रहे कई वाहनों को रौंद डाला। (Deoria Drunk Poklane driver)  इस हादसे में कई लोग घायल हो गए, जबकि दर्जनों दोपहिया और चारपहिया वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए।घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और पोकलेन चालक को हिरासत में लेते हुए मशीन को भी कब्जे में ले लिया।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, पोकलेन बुलडोजर तेज रफ्तार में अनियंत्रित होकर आगे बढ़ता चला जा रहा था और रास्ते में जो भी वाहन सामने आया, उसे कुचलता गया। (Deoria Drunk Poklane driver) कई मोटर साइकिलें पूरी तरह चकनाचूर हो गईं, वहीं कुछ चारपहिया वाहन भी पूरी तरह नष्ट हो गए।

बड़ी मशक्कत के बाद पोकलेन चालक को काबू में लिया

स्थानीय लोगों ने बड़ी मशक्कत के बाद पोकलेन चालक को काबू में लिया। (Deoria Drunk Poklane driver) लोगों का आरोप है कि चालक नशे की हालत में था, जिसके कारण उसने इस तरह की लापरवाही भरी हरकत को अंजाम दिया।

 ⁠

पोकलेन चालक को हिरासत में लेते हुए मशीन को भी कब्जे में ले लिया

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और पोकलेन चालक को हिरासत में लेते हुए मशीन को भी कब्जे में ले लिया। पुलिस की प्राथमिक जांच में चालक के नशे में होने की पुष्टि हुई है। (Deoria Drunk Poklane driver) फिलहाल पुलिस पूरे मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है। घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है, वहीं पीड़ित वाहन मालिकों में भारी आक्रोश देखने को मिल रहा है।

ये भी पढ़ें:


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com