देश में दूरसंचार ग्राहकों की संख्या जून में मामूली बढ़कर 117.29 करोड़ पर |

देश में दूरसंचार ग्राहकों की संख्या जून में मामूली बढ़कर 117.29 करोड़ पर

देश में दूरसंचार ग्राहकों की संख्या जून में मामूली बढ़कर 117.29 करोड़ पर

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:44 PM IST, Published Date : August 17, 2022/10:33 pm IST

नयी दिल्ली, 17 अगस्त (भाषा) देश में दूरसंचार ग्राहकों की संख्या जून महीने में मामूली बढ़कर 117.29 करोड़ पर पहुंच गयी। इस दौरान रिलायंस जियो से सबसे ज्यादा ग्राहक जोड़े।

दूरसंचार नियामक ट्राई के आंकड़ों के अनुसार मई 2022 में ग्राहकों की संख्या 117.07 करोड़ थी।

भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) ने एक रिपोर्ट में कहा, ‘‘देश में टेलीफोन ग्राहकों की संख्या जून, 2022 में 0.19 प्रतिशत बढ़कर 1,17.29 करोड़ पहुंच गयी जो मई 2022 में 117.07 करोड़ थी।’’

‘वायरलेस’ ग्राहकों की संख्या जून में बढ़कर 114.73 करोड़ रही जो मई में 114.55 करोड़ थी।

रिलायंस जियो के ‘वायरलेस’ ग्राहकों की संख्या बढ़कर 41.3 करोड़ पहुंच गयी। कंपनी ने 42.23 लाख नये ग्राहक जोड़े।

वही भारती एयरटेल के ग्राहकों की संख्या 7.92 लाख बढ़कर 36.29 करोड़ हो गयी। दूसरी तरफ, वोडाफोन आइडिया के ग्राहकों की संख्या में कमी जारी है। आलोच्य महीने के उसके ग्राहकों की संख्या 18 लाख कम होकर 25.66 करोड़ रही।

सार्वजनिक क्षेत्र की बीएसएनएल और एमटीएनएल ने इस दौरान क्रमश: 13.27 लाख और 3,038 ‘वायरलेस’ ग्राहक गंवाये।

भाषा रमण अजय

अजय

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers