इंडिगो ने मुंबई हवाई अड्डे पर जनवरी में हुई घटना के लिए बीसीएएस को 70 लाख रुपये का जुर्माना चुकाया

इंडिगो ने मुंबई हवाई अड्डे पर जनवरी में हुई घटना के लिए बीसीएएस को 70 लाख रुपये का जुर्माना चुकाया

  •  
  • Publish Date - September 10, 2024 / 10:03 PM IST,
    Updated On - September 10, 2024 / 10:03 PM IST

नयी दिल्ली, 10 सितंबर (भाषा) इंडिगो ने इस साल 14 जनवरी में मुंबई हवाई अड्डे की हवाई पट्टी के पास यात्रियों के खाना खाने की घटना के संबंध में 70 लाख रुपये का घटा हुआ जुर्माना चुकाया है।

यह जुर्माना नियामक बीसीएएस को चुकाया गया। इस घटना के लिए ब्यूरो ऑफ सिविल एविएशन सिक्योरिटी (बीसीएएस) ने 18 जनवरी को एयरलाइन पर 1.2 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया था।

इंडिगो ने मंगलवार को शेयर बाजार को बताया कि उसकी अपील पर बीसीएएस ने 12 अगस्त के आदेश के जरिये जुर्माने को घटाकर 70 लाख रुपये कर दिया था।

कंपनी ने कहा कि उसने 10 सितंबर, 2024 को बीसीएएस को संशोधित जुर्माना राशि का भुगतान कर दिया।

भाषा पाण्डेय अजय

अजय