इंडिगो का अप्रैल-जून तिमाही में शुद्ध लाभ 20 प्रतिशत घटकर 2,176.3 करोड़ रुपये

इंडिगो का अप्रैल-जून तिमाही में शुद्ध लाभ 20 प्रतिशत घटकर 2,176.3 करोड़ रुपये

  •  
  • Publish Date - July 30, 2025 / 04:51 PM IST,
    Updated On - July 30, 2025 / 04:51 PM IST

नयी दिल्ली, 30 जुलाई (भाषा) देश की सबसे बड़ी एयरलादइन कंपनी इंडिगो का अप्रैल-जून तिमाही में शुद्ध लाभ 20 प्रतिशत घटकर 2,176.3 करोड़ रुपये रहा है।

कंपनी को पिछले साल इसी तिमाही में 2,728.8 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा हुआ था।

इंडिगो की मूल कंपनी इंटरग्लोब एविएशन ने बयान में कहा, ‘‘ भू-राजनीतिक तनाव, हवाई क्षेत्र प्रतिबंध और भारतीय विमानन क्षेत्र में दुखद दुर्घटना से चुनौतीपूर्ण परिचालन माहौल के बावजूद इंडिगो ने 30 जून, 2025 को समाप्त तिमाही के लिए 2,176.3 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ दर्ज किया।’’

इसमें कहा गया कि यात्रियों संख्या में सालाना आधार पर 12 प्रतिशत की मजबूत वृद्धि हुई है, जो बाह्य प्रतिकूल स्थिति के बावजूद मजबूत मांग को दर्शाता है।

भाषा निहारिका अजय

अजय