नयी दिल्ली, 15 अप्रैल (भाषा) इंडिगो ने मंगलवार को 125 से अधिक दैनिक उड़ानों को टर्मिनल-2 से टर्मिनल-1 पर स्थानांतरित कर दिया। जिससे टी-1 से उड़ान भरने वाली कुल उड़ानों की संख्या प्रतिदिन 200 से अधिक हो गई है।
टी-2 को रखरखाव कार्यों के लिए अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया है।
इंडिगो ने मंगलवार को बयान में कहा कि स्थानांतरण प्रयास के परिणामस्वरूप टी-1 पर इसका यात्री यातायात समेकित हो गया है, जो 15,000 से बढ़कर 40,000 यात्रियों और उड़ानों का परिचालन 75 से ज्यादा से बढ़कर 200 हो गया है।
इसने कहा, ‘‘टर्मिनल-2 पर रात में रुकने वाले कुल 26 विमानों को सुचारू रूप से टर्मिनल-1 पर स्थानांतरित कर दिया गया।
इंडिगो के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) पीटर एल्बर्स ने कहा कि एयरलाइन इस अस्थायी चरण के दौरान यात्रियों से मिले सहयोग की सराहना करती है।
केवल इंडिगो और अकासा एयर ही टी-2 से उड़ानें संचालित कर रहे थीं।
भाषा राजेश राजेश अजय
अजय
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)