इंडिग्रिड ने एफआरवी से 660 करोड़ रुपये में 100 मेगावाट की सौर संपत्ति का अधिग्रहण किया

इंडिग्रिड ने एफआरवी से 660 करोड़ रुपये में 100 मेगावाट की सौर संपत्ति का अधिग्रहण किया

  •  
  • Publish Date - July 14, 2021 / 05:32 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:57 PM IST

नयी दिल्ली, 14 जुलाई (भाषा) अवसंरचना निवेश ट्रस्ट इंडिग्रिड ने बुधवार को कहा कि उसने फोटोवेटियो रिन्यूएबल वेंचर्स (एफआरवी) से 660 करोड़ रुपये में कुल 100 मेगावाट क्षमता वाली दो सौर ऊर्जा संपत्तियों में पूरी हिस्सेदारी का अधिग्रहण किया है।

कंपनी ने एक बयान में कहा कि इंडिग्रिड द्वारा किया गया यह अधिग्रहण देश में किसी भी अवसंरचना निवेश ट्रस्ट (इनविट) द्वारा पहला अक्षय ऊर्जा अधिग्रहण है।

इस अधिग्रहण के साथ कंपनी के पास अब 14 विविध बिजली परियोजनाएं हैं, जिनमें 40 पारेषण लाइनें (7,570 सर्किट किलोमीटर), 11 सबस्टेशन (13,550 एमवीए क्षमता) और 100 मेगावाट के सौर ऊर्जा संयंत्र शामिल हैं।

भाषा पाण्डेय

पाण्डेय