इंडसइंड बैंक का शुद्ध लाभ पहली तिमाही में 72 प्रतिशत घटकर 604 करोड़ रुपये पर
इंडसइंड बैंक का शुद्ध लाभ पहली तिमाही में 72 प्रतिशत घटकर 604 करोड़ रुपये पर
मुंबई, 28 जुलाई (भाषा) निजी क्षेत्र के इंडसइंड बैंक का जून, 2025 को समाप्त तिमाही का एकीकृत शुद्ध लाभ 72 प्रतिशत घटकर 604 करोड़ रुपये रहा है।
इंडसइंड बैंक खराब कर्ज की पहचान करने और वायदा-विकल्प खंड में कथित अनियमितताओं से जूझ रहा है। बैंक ने एक साल पहले इसी अवधि में 2,171 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ दर्ज किया था।
इंडसइंड बैंक को मार्च, 2025 तिमाही में 2,329 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था।
वित्त वर्ष 2025-26 की अप्रैल-जून तिमाही में बैंक की कुल आय घटकर 14,420.80 करोड़ रुपये रह गई, जबकि इससे एक साल पहले इसी तिमाही में यह 14,988.38 करोड़ रुपये थी।
समीक्षाधीन अवधि में मुख्य शुद्ध ब्याज आय भी 5,408 करोड़ रुपये से घटकर 4,640 करोड़ रुपये रह गई।
हालांकि शुल्क और अन्य आय में अपेक्षाकृत सीमित गिरावट हुई, और यह आंकड़ा सालाना आधार पर 2,442 करोड़ रुपये से घटकर 2,157 करोड़ रुपये रहा।
इंडसइंड बैंक का सकल गैर-निष्पादित परिसंपत्ति अनुपात जून, 2025 में बढ़कर 3.64 प्रतिशत हो गया, जो मार्च, 2025 में 3.13 प्रतिशत था, लेकिन तिमाही आधार पर प्रावधान 2,522 करोड़ रुपये से घटकर 1,760 करोड़ रुपये रह गया।
इंडसइंड बैंक के चेयरमैन सुनील मेहता ने कहा कि बैंक ने जून तिमाही में अच्छे परिणाम दिए हैं, जो मार्च तिमाही की तुलना में मजबूत सुधार दर्शाता है।
भाषा पाण्डेय अजय
अजय

Facebook



