औद्योगिक उत्पादन अगस्त में चार प्रतिशत बढ़ा
औद्योगिक उत्पादन अगस्त में चार प्रतिशत बढ़ा
नयी दिल्ली, 29 सितंबर (भाषा) खनन क्षेत्र के बेहतर प्रदर्शन से देश का औद्योगिक उत्पादन अगस्त में चार प्रतिशत बढ़ा। सोमवार को जारी सरकारी आंकड़ों में यह जानकारी दी गई।
जुलाई माह के लिए औद्योगिक उत्पादन सूचकांक (आईआईपी) वृद्धि दर को संशोधित कर 4.3 प्रतिशत कर दिया गया जबकि पहले अनुमान 3.5 प्रतिशत था।
खनन, विनिर्माण और बिजली की वृद्धि दर अगस्त 2025 में क्रमशः छह प्रतिशत, 3.8 प्रतिशत और 4.1 प्रतिशत रही।
भाषा निहारिका रमण
रमण

Facebook



