आइनॉक्स नियो एनर्जीज ने सनसोर्स एनर्जी की 250 मेगावाट क्षमता वाली सौर परियोजनाओं का किया अधिग्रहण

आइनॉक्स नियो एनर्जीज ने सनसोर्स एनर्जी की 250 मेगावाट क्षमता वाली सौर परियोजनाओं का किया अधिग्रहण

  •  
  • Publish Date - January 5, 2026 / 01:38 PM IST,
    Updated On - January 5, 2026 / 01:38 PM IST

नयी दिल्ली, पांच जनवरी (भाषा) आइनॉक्स क्लीन एनर्जी की अनुषंगी कंपनी आइनॉक्स नियो एनर्जीज ने सनसोर्स एनर्जी से 250 मेगावाट क्षमता की सौर परियोजनाएं हासिल की हैं।

आइनॉक्स क्लीन ने सोमवार को बयान में कहा कि कंपनी 50 मेगावाट की अतिरिक्त क्षमता हासिल करने की प्रक्रिया में भी है जिससे कुल अधिग्रहित क्षमता 300 मेगावाट हो जाएगी।

ये परियोजनाएं उत्तर प्रदेश, कर्नाटक, तमिलनाडु और महाराष्ट्र सहित 13 राज्यों में स्थित विभिन्न विशेष इकाई (एसपीवी) के जरिये संचालित की जा रही हैं जो कई वाणिज्यिक एवं औद्योगिक कंपनियों को बिजली बेचती हैं।

सनसोर्स नीदरलैंड स्थित बहुराष्ट्रीय कंपनी एसएचवी एनर्जी की पूर्ण स्वामित्व वाली अनुषंगी कंपनी है।

आइनॉक्स क्लीन के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) एवं पूर्णकालिक निदेशक भरत सक्सेना ने बयान में कहा, ‘‘ यह अधिग्रहण हमारे आईपीपी व्यवसाय के लिए एक प्रमुख विकास चालक होगा और बड़े पैमाने पर स्वच्छ, विश्वसनीय एवं किफायती नवीकरणीय ऊर्जा प्रदान करने के हमारे लक्ष्य की दिशा में एक कदम है।’’

भाषा निहारिका

निहारिका