CG CM Jandarshan News/Image Source: IBC24
रायपुर: CG CM Jandarshan News: मुख्यमंत्री विष्णु देव साय आज यानी 8 जनवरी गुरुवार को मुख्यमंत्री निवास में जनदर्शन का आयोजन करेंगे। यह कार्यक्रम दोपहर 12 बजे से शुरू होगा। इस अवसर पर मुख्यमंत्री सीधे प्रदेशवासियों से संवाद करेंगे और उनके द्वारा प्रस्तुत समस्याओं का समाधान करेंगे।
CG CM Jandarshan News: मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि जनदर्शन में प्राप्त प्रत्येक आवेदन का त्वरित और संवेदनशील निराकरण सुनिश्चित किया जाए ताकि लोगों को समयबद्ध समाधान मिल सके। जनदर्शन के माध्यम से जनता को मुख्यमंत्री के साथ सीधे अपनी समस्याओं और सुझावों को साझा करने का अवसर मिलेगा।
CG CM Jandarshan News: यह पहल प्रदेश सरकार की जनहितकारी नीतियों को प्रभावी ढंग से लागू करने और लोगों तक प्रशासनिक सहायता पहुँचाने के लिए की जा रही है। मुख्यमंत्री साय का यह कार्यक्रम नागरिक सहभागिता को बढ़ावा देने और समस्याओं के समाधान में पारदर्शिता सुनिश्चित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।