टाटा स्टील का तीसरी तिमाही में उत्पादन आठ प्रतिशत बढ़कर 83.3 लाख टन पर

टाटा स्टील का तीसरी तिमाही में उत्पादन आठ प्रतिशत बढ़कर 83.3 लाख टन पर

  •  
  • Publish Date - January 7, 2026 / 09:47 PM IST,
    Updated On - January 7, 2026 / 09:47 PM IST

नयी दिल्ली, सात जनवरी (भाषा) टाटा स्टील का वित्त वर्ष 2025-26 की दिसंबर तिमाही में एकीकृत उत्पादन आठ प्रतिशत बढ़कर 83.3 लाख टन रहा, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 77.1 लाख टन था।

उत्पादन के इस आंकड़े में ब्रिटेन में कंपनी के परिचालन का हिस्सा शामिल नहीं है। वहां स्टील बनाने वाली कंपनी ‘हरित बदलाव योजना’ के तहत 32 लाख टन से ज्यादा का इलेक्ट्रिक आर्क फर्नेस (ईएएफ) आधारित इस्पात संयंत्र बना रही है।

कंपनी के अनुसार, वित्त वर्ष 2025-26 की तीसरी तिमाही में कुल डिलीवरी 7.56 प्रतिशत बढ़कर 82.5 लाख टन रही, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 76.7 लाख टन थी।

इस डिलीवरी में भारत स्थित संयंत्रों, टाटा स्टील नीदरलैंड्स, टाटा स्टील यूके और टाटा स्टील थाईलैंड की इकाइयां शामिल हैं।

भाषा राजेश राजेश रमण

रमण