मुनाफावसूली से चांदी रिकॉर्ड स्तर से नीचे उतरी, सोने की चार दिनों की तेजी थमी

मुनाफावसूली से चांदी रिकॉर्ड स्तर से नीचे उतरी, सोने की चार दिनों की तेजी थमी

  •  
  • Publish Date - December 29, 2025 / 06:17 PM IST,
    Updated On - December 29, 2025 / 06:17 PM IST

नयी दिल्ली, 29 दिसंबर (भाषा) कमजोर वैश्विक रुख के बीच भारी तेजी के बाद मुनाफावसूली हावी होने से वायदा कारोबार में सोमवार को चांदी की कीमतें रिकॉर्ड उच्च स्तर से लगभग तीन प्रतिशत की गिरावट के साथ 2.32 लाख रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गईं।

भारी उतार चढ़ाव वाले वायदा कारोबार में चांदी शुरुआती कारोबार में 2,54,174 रुपये प्रति किलोग्राम के अपने अबतक के उच्चतम स्तर पर पहुंच गई। लेकिन उसके बाद निवेशकों ने मुनाफावसूली को प्राथमिकता दी।

मल्टी-कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) में कारोबार के अंत में चांदी के वायदा भाव 7,124 रुपये यानी 2.97 प्रतिशत टूटकर 2,32,663 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गए।

पिछले हफ्ते एमसीएक्स में चांदी के वायदा भाव में कुल 31,348 रुपये प्रति किलोग्राम यानी 15.04 प्रतिशत की जबर्दस्त छलांग दर्ज की गई थी।

सोना में ऊंचे भाव पर मुनाफावसूली होने से बढ़त कम हो गई और चार दिन से जारी तेजी पर विराम लग गया। सोने के वायदा भाव 1,497 रुपये यानी 1.07 प्रतिशत गिरकर 1,38,376 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गए।

शुक्रवार को सोना 1,40,465 रुपये प्रति 10 ग्राम के नए शिखर पर पहुंच गया था।

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) सौमिल गांधी ने कहा, ‘‘सोमवार को यूरोपीय कारोबारी सत्र में सोने और चांदी की कीमतें रिकॉर्ड ऊंचाई से नीचे गिर गईं क्योंकि व्यापारियों ने रिकॉर्ड तोड़ तेजी के बाद मुनाफावसूली की।’’

गांधी ने कहा कि सोने और चांदी दोनों में अत्यधिक खरीदारी की स्थिति है जो एक सावधानी का संकेत है और तेजी जारी रहने से पहले एक स्वस्थ तकनीकी सुधार की जरूरत नजर आ रही है।

उन्होंने कहा, ‘‘हमें उम्मीद है कि सर्राफा की कीमतों में और तकनीकी सुधार का दबाव पड़ेगा क्योंकि निवेशक महीने और साल के अंत में अपने सौदों को नए सिरे से समायोजित कर फिर से संतुलन साधने की कोशिश करेंगे।’’

वैश्विक स्तर पर, चांदी का मार्च 2026 का अनुबंध अपने रिकॉर्ड स्तरों से तेजी से गिरा। कॉमेक्स में चांदी 3.49 डॉलर यानी 4.51 प्रतिशत गिरकर 73.71 डॉलर प्रति औंस रह गई।

हालांकि सत्र की शुरुआत में चांदी का वायदा भाव पहली बार 80 डॉलर प्रति औंस के स्तर को पार करते हुए रिकॉर्ड 82.67 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया। यह 5.47 डॉलर यानी 7.09 प्रतिशत की तेजी दर्शाता है।

इस बीच, फरवरी डिलीवरी के लिए सोना 72.55 डॉलर यानी 1.59 प्रतिशत टूटकर 4,480.15 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था। कारोबारी सत्र में एक समय यह 4,581.3 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया था। शुक्रवार को, सोने ने 4,584 डॉलर प्रति औंस का नया रिकॉर्ड बनाया था।

भाषा राजेश राजेश प्रेम

प्रेम