शनिवार से आम लोगों के लिए खुलेगा अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेला

शनिवार से आम लोगों के लिए खुलेगा अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेला

  •  
  • Publish Date - November 18, 2022 / 08:49 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:51 PM IST

नयी दिल्ली, 18 नवंबर (भाषा) यहां प्रगति मैदान में 14 नवंबर से शुरू भारत अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेला (आईआईटीएफ) शनिवार से आम जनता के लिए खुलेगा। भारतीय व्यापार संवर्धन संगठन (आईटीपीओ) ने शुक्रवार को बयान में यह कहा।

व्यापार मेला के शुरुआती पांच दिन व्यापारियों के लिए खुले थे।

आईटीपीओ ने बयान में कहा, ”मेले का समय सुबह 10.00 बजे से लेकर शाम 07.30 बजे तक है और 27 नवंबर को यह सुबह 10.00 बजे से लेकर शाम 04.30 बजे तक रहेगा।”

संगठन ने कहा कि जनता को किसी भी असुविधा से बचने के लिए मेट्रों स्टेशनों और आईटीपीओ की वेबसाइट के जरिये ऑनलाइन टिकट खरीदने की सलाह दी जाती है। सुप्रीम कोर्ट मेट्रो स्टेशन को छोड़कर 67 चुनिंदा मेट्रों स्टेशनों पर टिकट की बिक्री की जा रही है।

बयान में कहा गया है कि प्रगति मैदान के प्रवेश द्वार पर मेले के लिये टिकट की बिक्री नहीं हो रही है।

भाषा रिया रमण

रमण