स्कोडा रैपिड का स्वचालित संस्करण पेश

स्कोडा रैपिड का स्वचालित संस्करण पेश

  •  
  • Publish Date - September 17, 2020 / 12:58 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:18 PM IST

मुंबई, 17 सितंबर (भाषा) स्कोडा इंडिया ने त्यौहारी मौसम से पहले अपनी ‘रैपिड’ का स्वचालित ट्रांसमिशन संस्करण बृहस्पतिवार को भारतीय बाजार में पेश किया। इसकी शुरुआती शोरूम कीमत 7.49 लाख रुपये है।

कंपनी ने इसके मैनुअल संस्करण को इसी साल मई में पेश किया था। दोनों ही संस्करण में ‘टर्बोचार्ज स्ट्रैटिफाइड इंजेक्शन’ इंजन है। यह ईंधन की खपत कम करता है और कार्बन डाई ऑक्साइड उत्सर्जन को कम करता है।

कंपनी ने कहा कि उसकी नयी सी-श्रेणी की सेडान नौ प्रतिशत अधिक ईंधन की बचत करती है।

स्कोडा इंडिया ऑटो के ब्रांड निदेशक जैक हॉलिस ने एक वर्चुअल कॉन्फ्रेंस में कहा कि भारत दुनिया के सबसे कड़े लॉकडाउन से बाहर आया हूं। अब यह त्यौहारी मौसम की तरफ बढ़ रहा है। हमारी जून में बिक्री फरवरी की तुलना बढ़ गयी और जुलाई की बिक्री जून से भी बेहतर रही।

हॉलिस ने कहा कि जुलाई में हमने 922 कार की बिक्री की और अगस्त में यह 1,000 के आंकड़े को पार कर गयी।

भाषा शरद महाबीर

महाबीर