इक्विटी म्यूचुअल फंड में निवेश सितंबर में नौ प्रतिशत घटकर 30,421 करोड़ रुपये
इक्विटी म्यूचुअल फंड में निवेश सितंबर में नौ प्रतिशत घटकर 30,421 करोड़ रुपये
नयी दिल्ली, 10 अक्टूबर (भाषा) इक्विटी म्यूचुअल फंड में निवेश सितंबर में नौ प्रतिशत घटकर 30,421 करोड़ रुपये रहा।
भारतीय म्यूचुअल फंड संघ (एम्फी) के शुक्रवार को जारी आंकड़े के अनुसार निवेश में लगातार दूसरे महीने गिरावट आई है। इसके बावजूद यह इक्विटी खंड में शुद्ध निवेश का लगातार 55वां महीना है।
आंकड़ों के अनुसार, इक्विटी वाले म्यूचुअल फंड में सितंबर में 30,421 करोड़ रुपये का निवेश हुआ, जो अगस्त के 33,430 करोड़ रुपये और जुलाई के 42,702 करोड़ रुपये से काफी कम है।
इक्विटी फंड श्रेणियों में, सबसे अधिक योगदान फ्लेक्सी कैप फंड्स का 7,029 करोड़ रुपये रहा। इसके बाद मिड कैप फंड ने 5,085 करोड़ रुपये और स्मॉल कैप फंड ने 4,363 करोड़ रुपये का योगदान किया। लार्ज कैप फंड में 2,319 करोड़ रुपये आए।
दूसरी ओर, समीक्षाधीन महीने के दौरान बॉन्ड श्रेणी में 1.02 लाख करोड़ रुपये की भारी निकासी देखी गई। पिछले महीने यह आंकड़ा 7,980 करोड़ रुपये थी।
कुल मिलाकर, म्यूचुअल फंड उद्योग से अगस्त में 52,443 करोड़ रुपये के निवेश के बाद सितंबर में 43,146 करोड़ रुपये की निकासी हुई है।
उद्योग की प्रबंधन के तहत परिसंपत्तियां सितंबर के अंत में 75.61 लाख करोड़ रुपये थीं, जबकि अगस्त के अंत में यह आंकड़ा 75.12 लाख करोड़ रुपये था।
भाषा पाण्डेय रमण
रमण

Facebook



