MP Teachers Candidates Protest: राजधानी में चयनित शिक्षकों का हल्ला बोल! 8420 पद निकले, भर्ती सिर्फ 2901 की… अर्धनग्न होकर मांगी भीख, बोले- नौकरी नहीं तो आंदोलन जारी रहेगा
MP Teachers Candidates Protest: राजधानी में शिक्षकों का हल्ला बोल! 8420 पद निकले, भर्ती सिर्फ 2901 की... अर्धनग्न होकर मांगी भीख, बोले- नौकरी नहीं तो आंदोलन जारी रहेगा
MP Teachers Candidates Protest/Image Source: IBC24
- भोपाल में शिक्षकों का हल्ला बोल
- अर्धनग्न होकर मांगी भीख
- सरकार पर फूटा गुस्सा
भोपाल: MP Teachers Candidates Protest: भोपाल में संविदा शिक्षक वर्ग-1 की वेटिंग लिस्ट में शामिल सैकड़ों अभ्यर्थियों ने राजधानी में जोरदार प्रदर्शन किया। ये सभी अभ्यर्थी वर्तमान में निजी स्कूलों में अध्यापन कार्य कर रहे हैं और वर्ष 2023 की उच्च माध्यमिक शिक्षक भर्ती (वर्ग-1) की वेटिंग लिस्ट में शामिल हैं। प्रदर्शन कर रहे शिक्षकों का कहना है कि सरकार ने कुल 8420 पदों पर भर्ती निकाली थी, लेकिन नियुक्ति सिर्फ 2901 पदों पर ही की गई, जिससे बड़ी संख्या में अभ्यर्थी वेटिंग लिस्ट में रह गए।
भोपाल में शिक्षकों का हल्ला बोल! (Bhopal teacher protest)
MP Teachers Candidates Protest: अभ्यर्थियों का कहना है कि यदि सरकार पदों की संख्या बढ़ा दे, तो वेटिंग लिस्ट आसानी से क्लियर हो सकती है। उन्होंने बताया कि वर्ष 2023 में 2 अगस्त से 20 अगस्त तक भर्ती परीक्षा आयोजित की गई थी और तब से अब तक वे लगातार वर्ग-1 में पद बढ़ाने की मांग कर रहे हैं। प्रदर्शनकारियों के अनुसार सरकार पहले ही करीब 58 हजार पदों को मंजूरी दे चुकी है और वित्त मंत्री भी इस संबंध में पत्र लिख चुके हैं, इसके बावजूद विभाग द्वारा पदों की संख्या नहीं बढ़ाई जा रही है।
अर्धनग्न होकर मांगी भीख (MP contract teacher news)
MP Teachers Candidates Protest: प्रदर्शन कर रहे शिक्षकों ने चेतावनी दी है कि यदि इस आंदोलन के बाद भी सरकार ने उनकी मांगों पर गंभीरता से विचार नहीं किया, तो आंदोलन को और अधिक व्यापक और उग्र रूप दिया जाएगा। अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए कुछ प्रदर्शनकारी शिक्षकों ने अर्धनग्न होकर भीख मांगकर सरकार का ध्यान आकर्षित करने की कोशिश भी की।


Facebook


