शेयर बाजारों में तेजी के बीच चार कारोबारी सत्रों में निवेशकों की पूंजी लाख करोड़ रुपये बढ़ी

शेयर बाजारों में तेजी के बीच चार कारोबारी सत्रों में निवेशकों की पूंजी लाख करोड़ रुपये बढ़ी

  •  
  • Publish Date - December 16, 2020 / 02:48 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 09:01 PM IST

नयी दिल्ली, 16 दिसंबर (भाषा) शेयर बाजारों में पिछले चार कारोबारी सत्रों से तेजी का सिलसिला कायम है। इस दौरान सेंसेक्स और निफ्टी लगातार नयी ऊंचाई पर पहुंच रहे हैं। शेयर बाजारों में तेजी से पिछले चार कारोबारी सत्रों में निवेशकों की पूंजी 2.93 लाख करोड़ रुपये बढ़ी है। विदेशी कोषों के प्रवाह तथा सकारात्मक वैश्विक रुख से बाजार चढ़ रहा है।

बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स बुधवार को 403.29 अंक की बढ़त के साथ अपने सर्वकालिक उच्चस्तर 46,666.46 अंक पर पहुंच गया। चार कारोबारी सत्रों में सेंसेक्स 706.58 अंक चढ़ा है।

इन चार कारोबारी सत्रों में बीएसई की सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 2,93,826.28 करोड़ रुपये बढ़कर 1,85,13,978.81 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।

भाषा अजय अजय मनोहर

मनोहर