बाजार में पिछले दो दिन में जारी तेजी से निवेशकों को 6.56 लाख करोड़ रुपये से अधिक का लाभ

बाजार में पिछले दो दिन में जारी तेजी से निवेशकों को 6.56 लाख करोड़ रुपये से अधिक का लाभ

  •  
  • Publish Date - December 22, 2021 / 07:46 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:59 PM IST

नयी दिल्ली, 22 दिसंबर (भाषा) घरेलू शेयर बाजार में दी दिन से जारी तेजी से बुधवार को निवेशकों की संपत्ति 6,56,828.59 करोड़ रुपये बढ़ गई।

तीस शेयरों पर आधारित सेंसेक्स बुधवार को 611.55 अंक यानी 1.09 प्रतिशत की बढ़त के साथ 56,930.56 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह 670 अंकों के उछाल के साथ 56,989.01 पर पहुंच गया था।

इसी उछाल साथ बीएसई में सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण भी दो दिनों में 6,56,828.59 करोड़ रुपये बढ़कर 2,59,14,409.64 करोड़ रुपये हो गया।

भाषा जतिन रमण

रमण