शेयर बाजार में कोरोना वायरस का कहर, 5.28 फीसदी की गिरावट के साथ निवेशकों के 7.03 लाख करोड़ डूबे | Investors plunged 7.03 lakh crore, down 5.28 percent share market

शेयर बाजार में कोरोना वायरस का कहर, 5.28 फीसदी की गिरावट के साथ निवेशकों के 7.03 लाख करोड़ डूबे

शेयर बाजार में कोरोना वायरस का कहर, 5.28 फीसदी की गिरावट के साथ निवेशकों के 7.03 लाख करोड़ डूबे

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:02 PM IST, Published Date : March 12, 2020/5:13 am IST

मुंबई। जानलेवा कोरोना वायरस का कहर शेयर मार्केट में जारी है। जिसके चलते हर दिन सेंसेक्स में हर दिन गिरावट देखने को ​मिली रही है। सप्ताह के तीसरे दिन गुरुवार को शेयर मार्केट में फिर से जबरदस्त गिरावट देखने को मिली। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज के प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स सुबह 10.05 बजे 1,883.19 अंक यानी 5.28 फीसदी की गिरावट के बाद 33,814.21 के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

Read More News: सिंधिया को BJP में शामिल कराने इस सांसद ने भी निभाई अ​हम भूमिका, RS…

इसके अलावा नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 576.25 अंक यानी 5.51 फीसदी की गिरावट के बाद 9,882.15 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। बता दें कि वित्तीय वर्ष के अंतिम म​हीने के पहले सप्ताह के पहले दिन से ही बाजार में कोहराम मचा हुआ है। कोरोना वायरस का खतरा न सिर्फ भारत में है बल्कि पूरे दुनिया भर के बाजारों की बुरी हालत देखने को मिल रही है।

Read More News: सिंधिया के भाजपा प्रवेश पर मल्लिकार्जुन खड़गे बोले- उन्हें बहुत समझ…

आज ​जिस बड़ी गिरावट के साथ बाजार खुला इसके साथ एक बार फिर निवेशकों के लाखों करोड़ों रुपए डूब गए। आज के कारोबार में चौतरफा बिकवाली दिख रही है। 5.28 गिरावट के साथ सिर्फ एक मिनट में निवेशकों ने 7.03 लाख करोड़ रुपये गंवा दिए।

Read More News: सीएम हाउस पहुंचे मप्र कांग्रेस प्रभारी दीपक बावरिया, कई बड़े कांग्र…

कोरोना वायरस के अलावा यस बैंक का भी असर शेयर मार्केट पर पड़ रहा था। दो दिन से यस बैंक के शेयर में आ रही बढ़त पर आज ब्रेक लग गई है। यस बैंक का शेयर आज सुबह 9:44 बजे 2.75 अंक यानी 9.55 फीसदी की गिरावट के बाद 26.05 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। शुरुआती कारोबार में यह 28.70 के स्तर पर खुला था जबकि पिछले कारोबारी दिन यह 28.80 के स्तर पर बंद हुआ था।

Read More News: ज्योतिरादित्य सिंधिया का ट्वीट, भाजपा के वरिष्ठजनों की आत्मीयता और …