नयी दिल्ली, 14 जनवरी (भाषा) इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड (आईओसी) और भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड (बीपीसीएल) ने बुधवार को अबू धाबी के एक अपतटीय ब्लॉक में तेल खोज की घोषणा की। इससे उनके विदेशी कारोबार और भारत के ऊर्जा सुरक्षा प्रयासों को मजबूती मिली है।
आईओसी ने एक बयान में कहा कि ऊर्जा भारत पीटीई लिमिटेड (यूबीपीएल) ने 2024 की शुरुआत में एक्सएन-76 कुएं में अपनी पहली तेल खोज की थी। यूबीपीएल, आईओसी और बीपीसीएल की खोज एवं उत्पादन इकाई भारत पेट्रोरिसोर्स लिमिटेड (बीपीआरएल) का 50:50 प्रतिशत की हिस्सेदारी वाला एक विशेष उद्देश्यीय इकाई (एसपीवी) है।
बयान के अनुसार अब इसी ब्लॉक में कुएं एक्सएन-79 02एक की खुदाई के दौरान तेल की एक और खोज की गई है। यूबीपीएल को मार्च 2019 में ये ब्लॉक दिया गया था।
साझेदारों ने खोज चरण में लगभग 16.6 करोड़ अमेरिकी डॉलर का निवेश किया है, जो अब सफलतापूर्वक पूरा हो गया है। यह रियायत क्षेत्र 6,162 वर्ग किलोमीटर तक फैला है और यूबीपीएल को 100 प्रतिशत रियायत अधिकार प्रदान करता है।
कंपनियों ने कहा कि ये खोज अंतरराष्ट्रीय परिचालकों के रूप में आईओसी और बीपीसीएल के लिए एक मील का पत्थर हैं और भारत की दीर्घकालिक ऊर्जा सुरक्षा को बढ़ाने के प्रयासों का समर्थन करेंगी।
भाषा पाण्डेय रमण
रमण