आईआरबी इन्फ्रा का टोल राजस्व मई में नौ प्रतिशत बढ़कर 581 करोड़ रुपये पर

आईआरबी इन्फ्रा का टोल राजस्व मई में नौ प्रतिशत बढ़कर 581 करोड़ रुपये पर

  •  
  • Publish Date - June 9, 2025 / 05:55 PM IST,
    Updated On - June 9, 2025 / 05:55 PM IST

नयी दिल्ली, नौ जून (भाषा) आईआरबी इन्फ्रास्ट्रक्चर का मई, 2025 में टोल राजस्व सालाना आधार पर करीब नौ प्रतिशत बढ़कर 581 करोड़ रुपये हो गया।

आईआरबी ने शेयर बाजारों को यह जानकारी दी। पिछले साल इसी महीने में कंपनी का टोल संग्रह 536 करोड़ रुपये रहा था।

इसके 17 टोल में से, महाराष्ट्र में आईआरबी एमपी एक्सप्रेसवे ने अप्रैल में कुल राजस्व संग्रह में 159.5 करोड़ रुपये का बड़ा योगदान दिया। यह आंकड़ा मई, 2024 में 152.6 करोड़ रुपये था।

73 करोड़ रुपये के साथ, आईआरबी गोलकोंडा एक्सप्रेसवे (हैदराबाद ओआरआर) ने मई, 2025 में राजस्व में दूसरा सबसे बड़ा योगदान दिया। पिछले साल यह 62.7 करोड़ रुपये था।

आईआरबी अहमदाबाद वडोदरा सुपर एक्सप्रेस टोलवे का योगदान मई, 2024 के 64.5 करोड़ रुपये से बढ़कर 68.7 करोड़ रुपये हो गया।

पिछले साल, कंपनी ने टीओटी-12 परियोजना ललितपुर लखनादौन एनएच44 को जोड़ा और 37.5 करोड़ रुपये का टोल राजस्व एकत्र किया, जो एक साल पहले के 35.5 करोड़ रुपये से अधिक था।

आईआरबी के डिप्टी सीईओ अमिताभ मुरारका ने कहा, ‘‘सालाना आधार पर टोल राजस्व में नौ प्रतिशत की वृद्धि मुख्य रूप से देशभर में छुट्टियों के मौसम के कारण हो सकती है। हालांकि, मानसून से पहले की बारिश ने महीने के उत्तरार्ध के दौरान यात्रा पर मामूली प्रभाव डाला, लेकिन कुल मिलाकर गति मजबूत बनी हुई है।’’

भाषा राजेश राजेश अजय

अजय