इरेडा का शुद्ध लाभ दिसंबर तिमाही में 77 प्रतिशत उछाल के साथ 355 करोड़ रुपये पर

इरेडा का शुद्ध लाभ दिसंबर तिमाही में 77 प्रतिशत उछाल के साथ 355 करोड़ रुपये पर

  •  
  • Publish Date - January 20, 2024 / 02:44 PM IST,
    Updated On - January 20, 2024 / 02:44 PM IST

नयी दिल्ली, 20 जनवरी (भाषा) सार्वजनिक क्षेत्र की इरेडा का शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही (अक्टूबर-दिसंबर, 2023) में 77 प्रतिशत उछाल के साथ 355.54 करोड़ रुपये रहा।

बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी का शुद्ध लाभ 200.75 करोड़ रुपये रहा था।

नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय के तहत आने वाली इरेडा एक गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनी (एनबीएफसी) है। यह ऊर्जा और ऊर्जा दक्षता/संरक्षण के नए और नवीकरणीय स्रोतों से संबंधित परियोजनाओं की स्थापना के लिए वित्तीय सहायता देने, विकसित करने और विस्तार करने में लगी है।

समीक्षाधीन तिमाही में कंपनी की कुल आमदनी बढ़कर 1,253.19 करोड़ रुपये हो गई, जो बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में 868.97 करोड़ रुपये थी।

कंपनी ने बताया कि दिसंबर तिमाही में उसका व्यय 867.05 करोड़ रुपये हो गया जो बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में 634.27 करोड़ रुपये था।

भाषा अनुराग पाण्डेय

पाण्डेय