नयी दिल्ली, 20 मई (भाषा) भारतीय रेल वित्त निगम (आईआरएफसी) लिमिटेड ने सोमवार को बताया कि वित्त वर्ष 2023-24 की मार्च तिमाही में उसका शुद्ध लाभ 34 प्रतिशत बढ़कर 1,717.3 करोड़ रुपये रहा है। कंपनी ने शेयर बाजारों को यह जानकारी दी है।
कंपनी ने कहा है कि आमदनी बढ़ने से उसका मुनाफा बढ़ा है।
सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी ने इससे पिछले वित्त वर्ष की चौथी तिमाही में 1,285.2 करोड़ रुपये का मुनाफा दर्ज किया था।
जनवरी-मार्च तिमाही में कंपनी की कुल आय बढ़कर 6,477.9 करोड़ रुपये हो गई, जो इससे पिछले साल की समान अवधि में 6,230.2 करोड़ रुपये थी।
समीक्षाधीन अवधि में आईआरएफसी का खर्च 4,760.6 करोड़ रुपये रहा, जो इससे एक साल पहले 4,945 करोड़ रुपये था।
कंपनी के बोर्ड ने वित्त वर्ष 2023-24 के लिए 70 पैसे प्रति शेयर के अंतिम लाभांश को भी मंजूरी दी।
बोर्ड ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए घरेलू और अंतरराष्ट्रीय दोनों बाजारों से 50,000 करोड़ रुपये तक जुटाने को भी मंजूरी दी।
भाषा पाण्डेय अजय
अजय