आईआरएफसी ने सेबी के पास आईपीओ के लिए दस्तावेज जमा कराए

आईआरएफसी ने सेबी के पास आईपीओ के लिए दस्तावेज जमा कराए

  •  
  • Publish Date - October 26, 2020 / 04:53 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:51 PM IST

नयी दिल्ली, 26 अक्टूबर (भाषा) भारतीय रेलवे वित्त निगम (आईआरएफसी) ने 178 करोड़ शेयरों से अधिक के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के लिए सेबी के पास दस्तावेज जमा कराए हैं।

भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (सेबी) में दाखिल दस्तावेजों के मुताबिक आईपीओ के तहत आईआरएफसी कुल 1,782,069,000 शेयर की पेशकश करेगी। इसके तहत 1,188,046,000 नए शेयर जारी किए जाएंगे। इसके अलावा सरकार 59.4 करोड़ शेयर की बिक्री पेशकश लाएगी।

आईआरएफसी रेल मंत्रालय के तहत काम करने वाल इकाई है। केंद्रीय मंत्रिमंडल ने अप्रैल, 2017 में भारतीय रेल की पांच कंपनियों को सूचीबद्ध करने की मंजूरी दी थी। इसमें से इरकॉन इंटरनेशनल लिमिटेड, राइट्स लिमिटेड, रेल विकास निगम लिमिटेड और भारतीय रेल खानपान एवं पर्यटन निगम लिमिटेड को पहले ही सूचीबद्ध कराया जा चुका है।

आईआरएफसी के आईपीओ का प्रबंधन डीएएम कैपिटल मार्केट एडवाइजर्स (पूर्व में आईडीएफसी सिक्युरिटीज के तौर पर पहचान), एचएसबीसी सिक्योरिटीज एंड कैपिटल मार्केट्स, आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज और एसबीआई कैपिटल मार्केट्स संभाल रही हैं।

सरकार ने चालू वित्त वर्ष में विनिवेश से 2.1 लाख करोड़ रुपये जुटाने का लक्ष्य तय किया है।

भाषा अजय

अजय