आईआरएफसी के आईपीओ को अंतिम दिन तक कुल गुना अभिदान

आईआरएफसी के आईपीओ को अंतिम दिन तक कुल गुना अभिदान

आईआरएफसी के आईपीओ को अंतिम दिन तक कुल  गुना अभिदान
Modified Date: November 29, 2022 / 08:21 pm IST
Published Date: January 20, 2021 4:21 pm IST

नयी दिल्ली, 20 जनवरी (भाषा) रेल मंत्रालय के तहत आने वाले सार्वजनिक उपक्रम इंडियन रेलवे फाइनेंस कार्पोरेशन (आईआरएफसी) की प्रथम सार्वजनिक शेयर पेशकश (आईपीओ) को बुधवार को तीसरे और अंतिम दिन की समाप्ति तक कुल 3.49 गुना अभिदान मिला ।

शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, इस पेशकश के लिए 1,24,75,05,993 शेयरों को रखा गया था, जिसके एवज में 4,35,22,57,225 शेयरों के लिए आवेदन प्राप्त हुए हैं।

इसमें आवेदन के लिए मूल्य 25 से 26 रुपये प्रति शेयर के दायरे में रखा गया था। ऊपरी मूल्य पर आईपीओ से 1,398 करोड़ रुपये मिलने की उम्मीद है।

 ⁠

पात्र संस्थागत क्रेताओं (क्यूआईबी) की श्रेणी में 3.78 गुना, गैर-संस्थागत निवेशकों के लिए आरक्षित श्रेणी में 2.67 गुना और खुदरा व्यक्तिगत निवेशकों (आरआईआई) की श्रेणी में आरक्षित शेयरों की संख्या की 3.66 गुना बोलियां प्राप्त हुईं।

आरएफसी को 1986 में स्थापित किया गया। यह भारतीय रेल की वित्तपोषण इकाई है जो कि घरेलू और विदेशी बाजारों से धन जुटाती है।

भाषा

मनोहर सुमन

सुमन


लेखक के बारे में