आईटी क्षेत्र में अगले साल भर्तियों में 8.5 प्रतिशत वृद्धि की संभावना: रिपोर्ट

आईटी क्षेत्र में अगले साल भर्तियों में 8.5 प्रतिशत वृद्धि की संभावना: रिपोर्ट

आईटी क्षेत्र में अगले साल भर्तियों में 8.5 प्रतिशत वृद्धि की संभावना: रिपोर्ट
Modified Date: August 8, 2024 / 07:14 pm IST
Published Date: August 8, 2024 7:14 pm IST

मुंबई, आठ अगस्त (भाषा) सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) कंपनियां धीरे-धीरे सुस्ती के दौर से बाहर आ रही हैं और अपनी भर्ती प्रक्रिया को तेज कर रही हैं। इसे देखते हुए अगले साल तक आईटी क्षेत्र में 8.5 प्रतिशत नौकरियां बढ़ने का अनुमान है।

नौकरी मुहैया कराने वाले वैश्विक मंच इनडीड की तरफ से बृहस्पतिवार को जारी एक रिपोर्ट में यह अनुमान जताया गया।

इसके मुताबिक, पिछले साल के आखिर और इस साल की शुरुआत में सुस्ती के बाद कुशल आईटी प्रतिभाओं की मांग बढ़ रही है। अगले साल तक इस क्षेत्र के भीतर नौकरी की भूमिकाओं में 8.5 प्रतिशत की वृद्धि के साथ नियुक्तियों में तेजी आने की संभावना है।

 ⁠

इनडीड का यह आंकड़ा इनडीड हायरिंग ट्रैकर और उसके मंच पर उपलब्ध आंकड़ों से लिया गया है। इस तिमाही रिपोर्ट के मुताबिक, वर्तमान में इनडीड मंच पर लगभग 70 प्रतिशत तकनीकी नौकरियां सॉफ्टवेयर भूमिकाओं के लिए हैं।

रिपोर्ट में कहा गया है कि सॉफ्टवेयर भूमिकाओं का प्रभुत्व, कृत्रिम मेधा (एआई), मशीन लर्निंग और ब्लॉकचेन जैसी प्रौद्योगिकियों को कंपनियों द्वारा तेजी से मांग बढञ रही है।

रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनियां एप्लिकेशन डेवलपर, सॉफ्टवेयर इंजीनियर, फुल-स्टैक डेवलपर, वरिष्ठ सॉफ्टवेयर इंजीनियर और पीएचपी डेवलपर जैसी भूमिकाओं के लिए सक्रिय रूप से भर्ती कर रही हैं।

भाषा अनुराग प्रेम

प्रेम


लेखक के बारे में