आईटीसी होटल्स का दूसरी तिमाही में शुद्ध लाभ 74 प्रतिशत बढ़कर 133 करोड़़ रुपये पर

आईटीसी होटल्स का दूसरी तिमाही में शुद्ध लाभ 74 प्रतिशत बढ़कर 133 करोड़़ रुपये पर

  •  
  • Publish Date - October 24, 2025 / 03:22 PM IST,
    Updated On - October 24, 2025 / 03:22 PM IST

नयी दिल्ली, 24 अक्टूबर (भाषा) आईटीसी होटल्स का चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में एकीकृत शुद्ध लाभ करीब 74 प्रतिशत उछलकर 133.29 करोड़ रुपये हो गया। परिचालन राजस्व में वृद्धि से कंपनी के लाभ में उछाल आया है।

आईटीसी होटल्स ने शुक्रवार को शेयर बाजारों को जुलाई-सितंबर, 2025 तिमाही के वित्तीय नतीजों की सूचना दी। पिछले साल की समान तिमाही में उसे 76.63 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था।

आईटीसी लिमिटेड के होटल कारोबार के अलग होने के बाद आईटीसी होटल्स इस साल की शुरुआत में शेयर बाजार में सूचीबद्ध हुई थी।

सितंबर तिमाही में कंपनी की परिचालन आय 839.48 करोड़ रुपये हो गई जबकि पिछले साल की समान अवधि में यह 777.95 करोड़ रुपये थी।

इस दौरान कंपनी का कुल व्यय भी मामूली बढ़त के साथ 699.72 करोड़ रुपये हो गया जो साल भर पहले 671.29 करोड़ रुपये था।

भाषा प्रेम प्रेम पाण्डेय

पाण्डेय