आईटीसी इन्फोटेक 485 करोड़ रुपये तक में ब्लेजक्लान टेक्नोलॉजीज का अधिग्रहण करेगी
आईटीसी इन्फोटेक 485 करोड़ रुपये तक में ब्लेजक्लान टेक्नोलॉजीज का अधिग्रहण करेगी
नयी दिल्ली, 18 अप्रैल (भाषा) विविध क्षेत्रों में कार्यरत आईटीसी लि. की इकाई आईटीसी इन्फोटेक इंडिया 485 करोड़ रुपये में ब्लेजक्लान टेक्नोलॉजीज का अधिग्रहण करेगी।
आईटीसी लिमिटेड ने बृहस्पतिवार को शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि आईटीसी लि. की पूर्ण स्वामित्व वाली अनुषंगी कंपनी आईटीसी इन्फोटेक इंडिया ने बताया है कि उन्होंने ब्लेजक्लान टेक्नोलॉजीज प्राइवेट लिमिटेड की 100 प्रतिशत शेयर पूंजी के अधिग्रहण के लिए बृहस्पतिवार को एक शेयर खरीद समझौता किया है।
सूचना के अनुसार अधिग्रहण के लिए कुल राशि 485 करोड़ रुपये तक है, जिसमें आकस्मिक सौदा भी शामिल है।
कंपनी ने कहा कि ब्लेजक्लान एडब्ल्यूएस, एज्यूर और जीसीपी पर क्लाउड सेवाएं प्रदान करती है।
कंपनी ने कहा कि प्रस्तावित सौदा छह से आठ सप्ताह में पूरा होने की उम्मीद है।
भाषा अनुराग रमण
अनुराग

Facebook



