नयी दिल्ली, 29 जनवरी (भाषा) विविध क्षेत्रों में कार्यरत प्रमुख कंपनी आईटीसी लिमिटेड का दिसंबर 2025 को समाप्त तीसरी तिमाही का एकीकृत शुद्ध लाभ मामूली रूप से बढ़कर 5,018 करोड़ रुपये रहा।
कंपनी ने बृहस्पतिवार को बताया कि पिछले वित्त वर्ष की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में उसने 5,013 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ दर्ज किया था।
शेयर बाजार को दी गई जानकारी के अनुसार, तीसरी तिमाही के दौरान कंपनी का परिचालन राजस्व बढ़कर 21,707 करोड़ रुपये हो गया, जो पिछले वर्ष की इसी अवधि में 20,350 करोड़ रुपये था।
आईटीसी ने बताया कि उसके निदेशक मंडल ने 31 मार्च, 2026 को समाप्त होने वाले वित्त वर्ष के लिए एक रुपये के अंकित मूल्य वाले प्रत्येक शेयर पर 6.5 रुपये के अंतरिम लाभांश को मंजूरी दी है। इस लाभांश का भुगतान 26 फरवरी, 2026 से 28 फरवरी, 2026 के बीच किया जाएगा।
भाषा सुमित पाण्डेय
पाण्डेय