जम्मू-कश्मीर के बसोहली पश्मीना को जीआई का दर्जा मिला

जम्मू-कश्मीर के बसोहली पश्मीना को जीआई का दर्जा मिला

  •  
  • Publish Date - October 3, 2023 / 09:52 PM IST,
    Updated On - October 3, 2023 / 09:52 PM IST

जम्मू, तीन अक्टूबर (भाषा) जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले के 100 साल से अधिक पुराने पारंपरिक शिल्प बसोहली पश्मीना को भौगोलिक संकेतक (जीआई) का दर्जा मिला है। एक सरकारी प्रवक्ता ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

प्रवक्ता ने कहा कि उद्योग और वाणिज्य विभाग ने नाबार्ड जम्मू और ह्यूमन वेलफेयर एसोसिएशन, वाराणसी के समन्वय से यह उपलब्धि हासिल की है।

इस साल की शुरुआत में, जम्मू संभाग के राजौरी जिले की प्रसिद्ध बसोहली पेंटिंग और चिकरी की लकड़ी को जीआई का दर्जा मिला था।

प्रवक्ता ने कहा कि बसोहली पश्मीना हाथ से काता गया उत्पाद है जो अत्यधिक कोमलता, सुंदरता और हल्के वजन के लिए जाना जाता है।

पश्मीना उत्पादों में पुरुषों और महिलाओं दोनों के लिए शॉल, मफलर, कंबल और टोकरी शामिल हैं।

प्रवक्ता ने कहा कि हस्तशिल्प और हथकरघा निदेशालय जम्मू ने बुनकरों के लिए सामान्य सुविधा केंद्र स्थापित करके, पंजीकृत बुनकरों के साथ-साथ सहकारी समितियों की परिधि को बढ़ाकर, समूहों को विकसित करने और उन्हें विभिन्न विभागीय योजनाओं का लाभ प्रदान करके बसोहली पश्मीना के सदियों पुराने शिल्प को पुनर्जीवित करने के लिए कदम उठाए हैं।

जीआई का दर्जा विशिष्ट भौगोलिक स्थानों से संबंधित कुछ उत्पादों को दिया जाने वाला एक नाम या चिन्ह है।

भाषा राजेश राजेश अजय

अजय