जापान के मित्सुई, निप्पों सोडा ने भारत इंसेक्टिसाइड में 56 प्रतिशत हिस्सेदारी का अधिग्रहण किया

जापान के मित्सुई, निप्पों सोडा ने भारत इंसेक्टिसाइड में 56 प्रतिशत हिस्सेदारी का अधिग्रहण किया

जापान के मित्सुई, निप्पों सोडा ने भारत इंसेक्टिसाइड में 56 प्रतिशत हिस्सेदारी का अधिग्रहण किया
Modified Date: November 29, 2022 / 08:54 pm IST
Published Date: September 23, 2020 1:33 pm IST

नयी दिल्ली, 23 सितंबर (भाषा) जापानी कंपनियों मित्सुई और निप्पॉन सोडा ने कृषि रसायन कंपनी भारत इंसेक्टिसाइड लिमिटेड (बीआईएल) में 56 फीसदी हिस्सेदारी का अधिग्रहण किया है।

दिल्ली स्थित इस कंपनी ने बुधवार को बताया कि इस सौदे के परिणामस्वरूप बीआईएल अब मित्सुई एंड कंपनी लिमिटेड और निप्पॉन सोडा कंपनी लिमिटेड (निस्सो) की एक समूह कंपनी बन गई है। कंपनी ने सौदे के मूल्य का खुलासा नहीं किया।

कंपनी ने एक बयान में कहा, ‘‘मित्सुई और निस्सो द्वारा सह-स्थापित एक विशेष उद्देश्य कंपनी के माध्यम से बीआईएल में 56 प्रतिशत हिस्सेदारी हासिल की है। बीआईएल के प्रवर्तक, बीआईएल में शेष शेयरों की हिस्सेदारी बनाये रखेंगे।’’

 ⁠

बयान में कहा गया है कि मित्सुई और निस्सो के साथ नए रिश्ते से बीआईएल की अभिनव फसल सुरक्षा उत्पादों का निर्माण करने की क्षमता तथा भारत के कृषि क्षेत्र के टिकाऊ विकास का समर्थन करने की क्षमता मजबूत होगी।

बीआईएल के संस्थापक प्रवर्तक सत नारायण गुप्ता ने कहा, ‘‘यह हमारे लिए एक महत्वपूर्ण अवसर है। बीआईएल की शुरुआत 43 साल पहले सिर्फ 2 उत्पादों के साथ हुई थी और तब से, बीआईएल ने एक लंबा सफर तय किया है। हम आशा करते हैं कि मित्सुई समूह का हिस्सा बनने के बाद बीआईएल नई ऊंचाई पर पहुंचेगी।’’

अन्य प्रवर्तकों में एमपी गुप्ता और आरपी गुप्ता ने भी विश्वास व्यक्त किया कि गठजोड़ से बीआईएल को तेज गति से आगे बढ़ने में मदद मिलेगी।

बीआईएल के प्रबंध निदेशक धर्मेश गुप्ता ने कहा, ‘‘इस गठजोड़ के कारण, बीआईएल मित्सुई की वैश्विक संपत्ति और निस्सो की विश्वस्तरीय शोध एवं विकास क्षमताओं के उपयोग के साथ उत्पाद विकास के क्षेत्र में तालमेल का लाभ उठाने के लिए एक अद्वितीय स्थिति में होगी।’’

बीआईएल ने 1977 में अपना परिचालन शुरू किया और कृषि रसायनों के लिए सक्रिय अवयवों के निर्माता, भारत समूह की कंपनी- भारत रसायन लिमिटेड के साथ भारतीय बाजार में अपनी उपस्थिति लगातार विकसित की।

मित्सुई एंड कंपनी लिमिटेड 63 अरब डॉलर के वार्षिक राजस्व के साथ एक वैश्विक व्यापार और निवेश कंपनी है। इसका एक विविध व्यवसाय पोर्टफोलियो है जो लगभग 65 देशों में फैला हुआ है, और इसमें 45,600 से अधिक कर्मचारी हैं।

निप्पॉन सोडा कृषि, फार्मास्यूटिकल्स और विशेष रसायनों जैसे विभिन्न क्षेत्रों में मूल्य वर्धित रासायनिक उत्पाद प्रदान करता है।

भाषा राजेश राजेश महाबीर

महाबीर


लेखक के बारे में