Jio 365 days Best Rechage Plane with Unlimited Internet and Free Calling

नहीं मिलेगा इससे सस्ता Jio का रिचार्ज प्लान, 4.64 रुपए डेली खर्चे में पा सकते हैं 365 दिन की वैलिडिटी के साथ अनलिमिटेड इंटरनेट

पा सकते हैं 365 दिन की वैलिडिटी के साथ अनलिमिटेड इंटरनेटJio 365 days Best Rechage Plane with Unlimited Internet and Free Calling

Edited By :   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:10 PM IST, Published Date : March 7, 2022/6:10 pm IST

नई दिल्ली: Jio 365 days Best Rechage आज का समय मोबाइल और सोशल मीडिया का है। सोशल मीडिया के इस युग में इंटरनेट का अहम योगदान है। लेकिन बाजार में कई कंपनियों के सिम कार्ड मौजूद है, जिस पर कंपनियां कई तरह के ऑफर्स पेश कर रहे हैं। तो चलिए आपको देश की सबसे लिडिंग टेलीकॉम कंपनी जियो के सबसे किफायती ऑफर के बारे में बताते हैं, जो आपको इंटरनेट के साथ-साथ फ्री कॉलिंग की भी सुविधा देता है।

Read More: अब नहीं चलेगी कैब ड्राइवरों की मनमानी, बुकिंग कैंसल करने पर भरना होगा जुर्माना, लाइसेंस भी हो सकता है रद्द

Jio 365 days Best Rechage यूजर्स की परेशानी को समझते हुए Mukesh Ambani की टेलीकॉम कंपनी Reliance Jio के पास एक ऐसा वैल्यू प्लान है जो सबसे अर्फोडेबल पैक है और पूरे 336 दिनों की वैलिडिटी भी देता है। जी हां, कम कीमत में पूरे 336 दिनों तक डेटा, कॉलिंग और SMS सबकुछ।

Read More: प्यारे मियां सहित एक अन्य को आजीवन कारावास, दो लोगों को 5 साल कैद, नाबालिगों से रेप के मामले में कोर्ट ने ठहराया दोषी

इस Jio Plan के साथ मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) की कंपनी अपने यूजर्स को अनलिमिटेड फ्री वॉइस कॉलिंग के साथ 3600 एसएमएस और 24 जीबी डेटा ऑफर करती है। आप सोच रहे होंगे कि डेटा मात्र 24 जीबी तो बता दें कि ये प्लान उन ग्राहकों को पसंद आता है जो डेटा नहीं बल्कि लंबी वैलिडिटी की तलाश में होते हैं ताकि नंबर भी एक्टिव रहे और कॉलिंग व एसएमएस की भी सुविधा चलती रहे। हाई-स्पीड इंटरनेट तो आपको 24 जीबी डेटा तक मिलता रहेगा लेकिन डेटा लिमिट समाप्त होने के बाद डेटा स्पीड कम होकर 64 Kbps रह जाएगी।

Read More: NSE की पूर्व प्रबंध निदेशक चित्रा रामकृष्ण को 7 दिन की CBI हिरासत, को-लोकेशन घोटाले का मामला 

इस Jio Prepaid Plan के साथ यूजर्स को Jio Tv, Jio Cinema के अलावा जियो सिक्योरिटी और जियो क्लाउड का फ्री एक्सेस दिया जाता है। आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि 336 दिनों की वैलिडिटी वाला प्लान अन्य किसी भी कंपनी जैसे कि Airtel और Vodafone Idea उर्फ Vi के पास नहीं है।

Read More: स्वास्थ्य विभाग में निकली बंपर भर्ती, Bsc नर्सिंग युवा कर सकेंगे आवेदन, 25000 रुपए तक मिलेगी सैलरी