जियो ने फरवरी में 42 लाख नये ग्राहक जोड़े: ट्राई

जियो ने फरवरी में 42 लाख नये ग्राहक जोड़े: ट्राई

  •  
  • Publish Date - May 11, 2021 / 06:43 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:47 PM IST

नयी दिल्ली, 11 मई (भाषा) देश की सबसे बड़ी दूरसंचार कंपनी रिलांयस जियो के ग्राहकों की संख्या फरवरी में बढ़कर 41.49 करोड़ हो गयी। कंपनी ने माह के दौरान 42 लाख नये ग्राहक जोड़े। दूरसंचार नियामक ट्राई ने यह जानकारी दी।

माह के दौरान रिलांय जियो, भारती एयरटेल और वोडाफोन आइडिया तीनों निजी दूरसंचार कंपनियों ने नये ग्राहक जोड़े।

भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) के अनुसार भारती एयरटेल ने फरवरी महीने में 37 लाख ग्राहक जोड़े और उसके ग्राहकों की संख्या 34.83 करोड़ पर पहुंच गयी।

वहीं वोडाफोन आइडिया ने कई महीनों बाद आलोच्य माह में 6.5 लाख नये ग्राहक जोड़े। इसके साथ कंपनी के ग्राहकों की संख्या बढ़कर 28.26 करोड़ पर पहुंच गयी।

ट्राई के आंकड़ों के अनुसार निजी क्षेत्र की दूरसंचार कंपनियों की बाजार हिस्सेदारी 89.57 प्रतिशत रही जबकि सार्वजनिक क्षेत्र की बीएसएनएल और एमटीएनल की हिस्सेदरी 10.43 प्रतिशत रही।

बीएसएनएल और एमटीएनएल दोनों के फरवरी में ग्राहकों की संख्या कम हुई। इनके ग्राहकों की संख्या (वायरलेस) 82 लाख रही।

भाषा

रमण महाबीर

महाबीर