जियो कस्टमर्स को डबल फायदा, इस रिचार्ज पर 119 रुपए का Cash Back, देर न करें ऑफर लिमिटेड समय के लिए
Jio customers double benefit, cash back of Rs 119 on this recharge, do not delay offer for limited time
Jio customers double data offer
नई दिल्लीः देश भर के निजी टेलीकॉम कंपनियों के बीच इन दिनों स्पर्धाओं का दौर चल रहा है। सब कंपनियां ग्राहकों को अपने ओर खींचने के लिए तमाम हथकंड़े अपना रहे है। वहीं जो ग्राहक पहले से जुड़े हुए है, उन्हें बनाए रखने के लिए ऑफर्स लेकर आते रहते है। इसी कड़ी में अब जियो अपने ग्राहकों के लिए डबल धमाका ऑफर लेकर आया है।
READ MORE : गुजरात निकाय चुनाव में भाजपा की बड़ी जीत, गांधीनगर की 44 सीट में से 41 पर BJP, PM मोदी ने आभार जताया
दरअसल, जियो कंपनी 249 रुपये, 555 रुपये और 599 रुपये वाले तीन प्रीपेड प्लान्स पर ग्राहकों को 20% कैशबैक दे रही हैं। इसकी जानकारी कंपनी ने अपनी वेबसाइट के जरिए दी है। इस 20% कैशबैक का लाभ उठाने के लिए यूजर को MyJio एप या जियो डॉट कॉम पर जाना होगा।
READ MORE : एक्ट्रेस Alaya F का सेक्सी अंदाज, हवा में उड़ती रही छोटी स्कर्ट, चेंज कर पहन ली बिकिनी
बात करें 599 रुपये वाले प्लान की तो इस रिचार्ज पर आपको 119 रुपये कैशबैक का लाभ उठाने का मौका मिलेगा। 84 दिनों की वैधता वाले इस प्लान में आपको रोज 2GB डाटा, सभी जियो एप्स के सब्स्क्रिप्शन, हर दिन के 100 एसएमएस और अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग के बेनेफिट्स मिलेंगे।

Facebook



