Jio Financial and Allianz: बीमा बाजार में बड़ा धमाका! जियो फाइनेंशियल और एलियांज की 50:50 की नई पार्टनरशिप से मचेगा तहलका

Jio Financial and Allianz: बीमा बाजार में बड़ा धमाका! जियो फाइनेंशियल और एलियांज की 50:50 की नई पार्टनरशिप से मचेगा तहलका

Jio Financial and Allianz: बीमा बाजार में बड़ा धमाका! जियो फाइनेंशियल और एलियांज की 50:50 की नई पार्टनरशिप से मचेगा तहलका

Jio Financial and Allianz/Image Source: IBC24

Modified Date: July 19, 2025 / 02:33 pm IST
Published Date: July 19, 2025 2:33 pm IST
HIGHLIGHTS
  • जियो फाइनेंशियल और एलियांज मिलकर पुनर्बीमा क्षेत्र में उतरेंगे
  • 50:50 अनुपात वाला संयुक्त उद्यम बनाया
  • भारत में सामान्य और जीवन बीमा क्षेत्र में अवसरों की भी तलाश करेंगे,

मुंबई/म्यूनिख: Jio Financial and Allianz:  जियो फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड (जेएफएसएल) और एलियांज ग्रुप (एलियांज) की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी एलियांज यूरोप बी.वी. ने भारत के बीमा बाजार में उतरने के लिए 50:50 अनुपात वाला घरेलू पुनर्बीमा संयुक्त उद्यम बनाने की घोषणा की है। दोनों कंपनियों ने इसके लिए एक बाध्यकारी समझौता किया है। जहां जेएफएसएल के पास गहरी स्थानीय समझ और शानदार डिजिटल उपस्थिति है, तो वहीं एलियांज़ मज़बूत अंडरराइटिंग और वैश्विक पुनर्बीमा क्षमताओं के साथ आएगी। यह संयुक्त उद्यम भारत में एलियांज़ के मौजूदा एलियांज़-री और एलियांज़ कमर्शियल पोर्टफोलियो का भी लाभ उठाएगा।

Read More : हॉस्टल में रातभर आती है महिला के चीखने और पायल की छम-छम की आवाजें, स्टूडेंट्स की दर्द भरी कहानी सुनकर कांप जाएगी रूह

Jio Financial and Allianz:  जियो फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड की गैर-कार्यकारी निदेशक, ईशा एम. अंबानी कहती हैं: “भारत में बीमा की मांग में एक उछाल देखा जा रहा है, जो बढ़ती समृद्धि, बढ़ती वित्तीय जागरूकता और तेज़ी से डिजिटल माहौल से प्रेरित है। यह साझेदारी, एलियांज की वैश्विक पुनर्बीमा विशेषज्ञता को जेएफएसएल की भारतीय बाज़ार की गहरी समझ और मज़बूत डिजिटल बुनियादी ढाँचे के साथ जोड़ती है, जिसका उद्देश्य बीमाकर्ताओं को नए और अनुकूलित पुनर्बीमा सॉल्युशन्स प्रदान करना है। ‘2047 तक सभी के लिए बीमा’ के राष्ट्रीय लक्ष्य के अनुरूप, हम एक मज़बूत और अधिक समावेशी बीमा इकोसिस्टम बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं जो प्रत्येक भारतीय की सुरक्षा सुनिश्चित करेगा।”

 ⁠

Read More : “अगर मोदी हमारे नेता नहीं होते तो BJP 150 सीटें भी नहीं जीत पाती” भाजपा सांसद निशिकांत दुबे का बड़ा बयान

Jio Financial and Allianz:  एलियांज एसई के मुख्य कार्यकारी अधिकारी, ओलिवर बेट कहते हैं: “हमें भारत जियो फाइनेंशियल सर्विसेज के साथ साझेदारी करने पर गर्व है, साथ ही ऐसे उपभोक्ताओं की सेवा करने का अवसर भी हमें मिलेगा जो अपने, अपने परिवार और अपने व्यवसायों के लिए सही सुरक्षा चाहते हैं। एलियांज और जियो फाइनेंशियल सर्विसेज़ ग्राहक उत्कृष्टता के लिए प्रतिष्ठित दो विश्वसनीय ब्रांड हैं, और हम बदलाव की इस रोमांचक यात्रा में सक्रिय रूप से योगदान देने और भागीदारी करने के लिए उत्सुक हैं।”

Read More : इंस्टाग्राम की स्टार्स लेकिन गांव में बदनाम! अश्लील वीडियो बनाने वाली महक और परी, दोनों लड़कियों की असलियत से सब हैं हैरान

Jio Financial and Allianz:  बताते चलें कि एलियांज़-री 25 वर्षों से अधिक समय से भारत में जोखिम पुनर्बीमा कर रहा है। संयुक्त उद्यम वैधानिक और नियामक अनुमोदन प्राप्त होने के बाद परिचालन शुरू करेगा।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

टिकेश वर्मा- जमीनी पत्रकारिता का भरोसेमंद चेहरा... टिकेश वर्मा यानी अनुभवी और समर्पित पत्रकार.. जिनके पास मीडिया इंडस्ट्री में 12 वर्षों से अधिक का व्यापक अनुभव हैं। राजनीति, जनसरोकार और आम लोगों से जुड़े मुद्दों पर बेबाकी से सरकार से सवाल पूछता हूं। पेशेवर पत्रकारिता के अलावा फिल्में देखना, क्रिकेट खेलना और किताबें पढ़ना मुझे बेहद पसंद है। सादा जीवन, उच्च विचार के मानकों पर खरा उतरते हुए अब आपकी बात प्राथिकता के साथ रखेंगे.. क्योंकि सवाल आपका है।