JIO ने एक झटके में खत्म कर दिया बार-बार रिचार्ज का झंझट, पेश किया यूजर्स के लिए शानदार ऑफर

JIO ने एक झटके में खत्म कर दिया बार-बार रिचार्ज का झंझट, पेश किया यूजर्स के लिए शानदार ऑफर! JIO has ended hassle of recharge

  •  
  • Publish Date - July 29, 2023 / 01:46 PM IST,
    Updated On - July 29, 2023 / 01:46 PM IST

नई दिल्ली: JIO has ended hassle of recharge देश की नंबर वन टेलिकॉम कंपनी जियो समय-समय पर अपने यूजर्स के लिए नए-नए ऑफर्स उपलब्ध कराती है। जियो के सामने अब कई कंपनियों के ऑफर्स छोटे पड़ने लगे हैं, जिसके चलते मोबाइल यूजर्स तेजी से जियो में स्वीच कर रहे हैं। इसी कड़ी में जियो ने एक शानदार ऑफर पेश किया है, जो बार-बार रिचार्ज करवाने के झंझट को खत्म कर देगा।

Read More: समारोह के दौरान IAS ने छूए चपरासी के पैर, साथ खड़े अधिकारी रह गए दंग, जानें क्या है माजरा 

JIO has ended hassle of recharge जियो के जिस प्लान की हम बात कर रहे हैं वो 1550 रुपए का आता है। ये आपको थोड़ा महंगा जरूर लग सकता है लेकिन अगर इसे मंथली प्लान से तुलना करेंगे तो आपको यह बेहद सस्ता पड़ेगा। इस प्लान की खास बात यह है कि एक बार रिचार्ज कराने के बाद आप 336 दिन तक रिचार्ज के झंझट से मुक्त हो जाते हैं।

Read More: पटाखा फैक्ट्री में हुआ विस्फोट, आठ लोगों के मरने की खबर 

जियो के 1559 रुपये के रिचार्ज के बाद आप 11 महीने तक 24 घंटे किसी भी नेटवर्क में अनलिमिटेड फ्री कॉलिंग कर सकते हैं। अगर डेटा की बात करें तो इस प्लान में पूरी वैलिडिटी के लिए 24GB डाटा दिया जाता है। यानी आपको एक महीने में लगभग 2GB डाटा का इस्तेमाल कर सकते हैं। यह प्लान उन यूजर्स के लिए काफी फायदेमंद है जिन्हें डेटा की जरूरत कम रहती है।

Read More: Mp News: दिनदहाड़े शख्स पर तलवार से हमला, मौके पर मौत, चार आरोपियों ने वारदात को दिया अंजाम 

फ्री कॉलिंग और डेटा के साथ इस प्लान में जियो यूजर्स को 3600 SMS की भी सुविधा देती है। इसके साथ ही आपको इसमें जियो टीवी, जियो सिनेमा, जियो क्लाउड के सब्सक्रिप्शन का एडिशनल बेनेफिट भी मिल जाता है। इतना ही नहीं अगर आपके क्षेत्र में जियो 5G नेटवर्क है तो आप इस प्लान में 5G डाटा के लिए भी एलिजिबल हो जाते हैं।

 

 

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक