JIO ने खत्म किया बार-बार रिचार्ज का झंझट, महज इतने रुपए में मिलेगा साल भर की वैलिडिटी के साथ रोजाना 2.5GB
JIO ने खत्म किया बार-बार रिचार्ज का झंझट : Jio's annual plan: 2.50 GB data will be available every day for Rs 2999
Disney+ Hotstar Subscription Free
नई दिल्लीः Jio’s annual plan देश भर के निजी टेलीकॉम कंपनियों के बीच इन दिनों स्पर्धाओं का दौर चल रहा है। सब कंपनियां ग्राहकों को अपने ओर खींचने के लिए तमाम हथकंड़े अपना रहे है। वहीं जो ग्राहक पहले से जुड़े हुए है, उन्हें बनाए रखने के लिए ऑफर्स लेकर आते रहते है। इन सब के बीच जियो कहा पीछे रहने वाली है। टेलीकॉम कंपनी Reliance Jio ने अपने यूजर्स के लिए एक नया प्लान उतारा है और इस प्लान से रीचार्ज कर हर महीने बार-बार रीचार्ज करने के झंझट से छुटकारा मिल जाएगा। इस Jio Plan को कंपनी ने 365 दिनों की वैलिडिटी के साथ उतारा है, आइए आपको इस नए प्लान की कीमत और इस प्लान के साथ मिलने वाले सभी बेनिफिट्स के बारे में विस्तार से जानकारी देते हैं।
JOIN GROUP>हमारे 𝕎𝕙𝕒𝕥‘𝕤 𝕒𝕡𝕡 Group’s में शामिल होने के लिए यहां Click करें.
Jio’s annual plan इस Jio Recharge Plan को रिलायंस जियो की आधिकारिक वेबसाइट पर 20 प्रतिशत JioMart Maha Cashback Offer के अंतर्गत लिस्ट किया गया है। इसका मतलब ये हुआ कि इस प्लान से रीचार्ज करने वाले यूजर्स को इस प्लान के साथ मिलने वाले बेनिफिट्स तो मिलेंगे लेकिन साथ ही जियोमार्ट से कुछ भी खरीदी पर 20 प्रतिशत कैशबैक भी मिलेगा।
Read more : जेल में बंद हत्यारे कैदी से इश्क लड़ा रहीं जज, ‘किस’ करते हुए CCTV में हुईं कैद
Jio 2999 Plan Details
इस प्लान के साथ कंपनी हर रोज 2.5 जीबी डेटा के साथ 365 दिनों की वैलिडिटी देता है, इस हिसाब से ये प्लान कुल मिलाकर 912.5GB डेटा आपको देगा। साथ ही किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग और प्रतिदिन 100 एसएमएस भी दिए जाते हैं। अन्य बेनिफिट्स की बात करें तो इस प्लान के साथ Jio Cinema, Jio Tv के अलावा जियो क्लाउड और जियो सिक्योरिटी का फ्री एक्सेस दिया जाता है।
IBC24 Food से मुफ्ते में जुड़ने के लिए Click करें- IBC24 Food Channel
ठंड का घर बैठे चाय के साथ लीजिये मज़ा | Arogya Amruttulya Chai Recipe | IBC24 Food
IBC24 Food से मुफ्ते में जुड़ने के लिए Click करें- IBC24 Food Channel

Facebook



