नयी दिल्ली, 17 जनवरी (भाषा) जेके सीमेंट लिमिटेड का एकीकृत शुद्ध लाभ दिसंबर 2025 को समाप्त चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में 8.56 प्रतिशत घटकर 173.61 करोड़ रुपये रह गया। खर्चों में बढ़ोतरी के कारण कंपनी के मुनाफे में यह गिरावट दर्ज की गई है।
जेके सीमेंट लिमिटेड (जेकेसीएल) ने शनिवार को बताया कि पिछले साल की समान अवधि में उसने 189.87 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ अर्जित किया था।
शेयर बाजार को दी गई जानकारी के अनुसार, आलोच्य तिमाही में परिचालन से प्राप्त राजस्व 18.18 प्रतिशत बढ़कर 3,463.07 करोड़ रुपये हो गया, जो एक साल पहले इसी अवधि में 2,930.28 करोड़ रुपये था।
दिसंबर तिमाही के दौरान कंपनी का कुल खर्च 18.42 प्रतिशत बढ़कर 3,192.91 करोड़ रुपये रहा। अन्य आय सहित जेकेसीएल की कुल आय इस अवधि में 17.95 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 3,509 करोड़ रुपये रही।
कंपनी ने आलोच्य अवधि के दौरान ग्रे सीमेंट की बिक्री मात्रा में सालाना आधार पर 23 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की है, जो बढ़कर 53.6 लाख टन रही। हालांकि, कंपनी का प्रति टन परिचालन लाभ (एबिटा) पिछले साल की समान तिमाही के 1,022 रुपये के मुकाबले घटकर 928 रुपये रह गया।
भाषा सुमित पाण्डेय
पाण्डेय